25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य की धीमी गति से रेल यात्री परेशान

यात्री शेड नहीं रहने के कारण होती परेशानी

फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्री शेड के छोटा होने व यात्री शेड को बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य के कच्छप गति से होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री शेड के नहीं होने के कारण यात्रियों को तपती धूप में खुले आसमान के नीचे ही बैठ कर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है. यही नहीं बारिश हो जाने पर प्लेट फार्म संख्या एक पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को व ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को पानी में भींगना पड़ता है. बताया जाता है कि रेल प्रशासन के द्वारा प्लेट फार्म संख्या एक पर यात्री शेड को बढ़ाने के लिए यात्री शेड का निर्माण कार्य जब विगत कुछ महीने पूर्व शुरू किया गया था तो लोगों को ये आस जगी थी कि यात्री शेड अब बन जायेगा. लेकिन लोगों का उम्मीद अब तक पूरा नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि प्लेटफार्म संख्या एक कुछ महीने पूर्व यात्री शेड को बढ़ाने के लिए यात्री शेड निर्माण कराने का कार्य शुरू किया गया था. केवल लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा कर छोड़ दिया गया. वहीं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह,प्रवक्ता पवन मिश्रा,करण कुमार पप्पु, अविनाश कनोजिया अंशु, बेलाल अली सहित अन्य लोगों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर यात्री शेड निर्माण कार्य को शीघ्र चालू कराया जाय ताकि आने वाले बरसात के मौसम में यात्रियों को परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें