13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से साढ़े तीन घंटा विलंब से चली ट्रेन, ठंड में परेशान रहे यात्रीगण

जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 का इंजन ट्रेन के प्रस्थान करने के समय ही जोगबनी रेलवे स्टेशन पर खराब हो जाने से ट्रेन के नीयत समय से लगभग साढ़े तीन घंटा विलंब हो गया.

फारबिसगंज. जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 का इंजन ट्रेन के प्रस्थान करने के समय ही जोगबनी रेलवे स्टेशन पर खराब हो जाने से ट्रेन के नीयत समय से लगभग साढ़े तीन घंटा विलंब हो गया. उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों व यात्रियों को छोड़ने वाले लोगों को सिहरन भरी ठंड के दौरान फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर परेशान होना पड़ा. बताया जाता है कि सोमवार की रात जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की रात जैसे ही अपने नीयत समय से जोगबनी रेलवे स्टेशन से खुलने वाली थी उसी समय उक्त ट्रेन के इंजन में खराबी आ गयी. बताया जाता है कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जोगबनी में खराब हो जाने के बाद पूर्णिया से सड़क मार्ग से चालक फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड के समीप खड़े मालगाड़ी के इंजन को फारबिसगंज से लेकर जोगबनी पहुंचे. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर उक्त रेल इंजन जोगबनी से अगले रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया. इस प्रक्रिया में लगभग साढ़े तीन से चार घंटे लग गये. इस दौरान ठंड के मौसम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रीगण काफी परेशान रहे. बताया जाता है कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी रेलवे स्टेशन से चल कर रात्रि 09 बजे फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था लेकिन इंजन के फेल हो जाने के कारण उक्त ट्रेन फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर नियत समय से साढ़े तीन घंटा विलंब से रात्रि 12 बज कर 37 मिनट पर पहुंची. उक्त ट्रेन का फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों व यात्रियों को छोड़ने आये लोगों मे समाजसेवी संजय सम्राट,इजहार अंसारी,समाजसेवी वाहिद अंसारी,डॉ अली अकबर अंसारी,मनीष कुमार पांडेय,नसीम रजा सहित अन्य ने बताया कि वे लोग सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की प्रतीक्षा रात्रि लगभग 08:15 बजे से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कर रहे हैं. ठंड के कारण काफी परेशान है. करीब साढ़े तीन घंटा विलंब से ट्रेन के आने के कारण वे लोग काफी परेशान रहे.

कहते हैं स्टेशन प्रबंधक

स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने कहा कि जोगबनी से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल गया था. फारबिसगंज से इंजन जोगबनी भेजा गया इसके बाद उक्त ट्रेन नीयत समय से विलंब से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची और अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें