पटेल इलेवन ने इजेसीसी कप पर जमाया कब्जा
विजेता टीम को दिया 15 हजार का पुरस्कार
-3-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरवारी झिरुआ में इजेसीसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में इकरा इलेवन व पटेल इलेवन टीम के बीच मुकाबला हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पहले बेटिंग करते हुए एकरा इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 162 रन बनाये. रोमांचक मुकाबले पटेल इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मौके पर राजद नेता मंडल अविनाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने विजेता टीम पटेल इलेवन को पंद्रह हजार रुपये का नकद इनाम व एक कप प्रदान किया. वहीं उपविजेता इकरा इलेवन को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सुमन व राजद नेता क्रांति कुमर ने रनर-अप कप के साथ-साथ दस हजार रुपये का नकद इनाम दिया. वहीं पूर्व पंसस जाहिद आलम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कमरूल, मुखिया प्रतिनिधि शीष रब्बानी, पंसस अबुलेश, समाजसेवी इब्रार आलम मुन्ना, आकिश रेज़ा, साकिब रेज़ा, डॉ आजाद, डॉ दिलीप मंडल, समाजसेवी तारिक अनवर, राजा अली, इरशाद राही, आशीष यादव, ब्रजेश यादव का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है