बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति, किया रोड जाम
रोड जाम होने से घंटों यातायात बाधित
जोकीहाट. बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को महलगांव थाना क्षेत्र के उदा हाट में महलगांव जोकीहाट पीडब्ल्यूडी सड़क जाम कर आक्रोश-प्रदर्शन किया. जाम कर रहे लोगों ने टायर जलाकर घंटों यातायात बाधित कर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक तो बिजली आपूर्ति काफी कम घंटे होती है. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. रोज-रोज ठीक होने के आश्वासन से हमलोग अब उब चुके हैं. जाम कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग बिजली बिल वसूली में आगे रहती है जबकि आपूर्ति में पीछे रहती है. लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित कर दिया. जिससे उमसभरी गर्मी में यात्री घंटों जाम में फंसे थे. सूचना मिलते ही महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता व पुलिस प्रशासन जामस्थल पर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों से बात कर बिजली आपूर्ति बहाल के आश्वासन पर जाम हटाया. वहीं जोकीहाट थाना क्षेत्र में भी रविवार को बिजली तीन घंटे से बाधित है. समाचार लिखें जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. वहीं जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने बताया कि बलुआ पावरग्रिड से पलासी के इलाके को जोड़ने का काम किया जा रहा है. बलुआ पावरग्रिड से दिघली को जोड़ा जा रहा है. अररिया से बिजली बाधित रहेगी तो दिघली से सप्लाई किया जायेगा. पलासी की समस्याओं को दूर करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है जल्द वहां की स्थिति ठीक हो जायेगी. —————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है