फारबिसगंज. शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति का ऑपरेशन के बाद निधन हो जाने से आक्रोशित लोगों निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया उसके बाद अस्पताल से टेबुल कुर्सी आदि सड़क पर लाकर तोड़-फोड़ करते हुए अस्पताल के सामने रेफरल अस्पताल सड़क को जामकर प्रदर्शन किया. मृतक मरीज का नाम 45 वर्षीय भुनेश्वर मंडल, पिता कमलानंद मंडल बरकुरवा वार्ड संख्या 08 थाना कुर्साकांटा निवासी बताया जाता है. अस्पताल में मृतक के शव से लिपट कर विलाप कर रहे मृतक के जीजा किशोर मंडल सहित अन्य परिजनों ने बताया कि मृतक भुनेश्वर मंडल ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. विगत एक महीना पूर्व सड़क दुर्घटना में उसका हाथ कंधा के पास से टूट गया था. कई जगह इलाज कराया था लेकिन उससे उतना लाभ नहीं मिला इसके बाद इलाज कराने के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल रोड लेकर आये थे तो कुछ कथित बिचौलिये ने भुनेश्वर मंडल का इलाज कर ठीक करा देने की बात कह कर रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सक के पास ले गये. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे ऑपरेशन कर ठीक कर देने की गारंटी ली और 60 हजार रुपये में ऑपरेशन करने की बात तय कर गुरुवार को भुनेश्वर मंडल के कंधे का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को भुनेश्वर मंडल की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन व इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस पारस हेल्थ केयर नामक निजी अस्पताल में मृतक के आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया, उस अस्पताल में किस चिकित्सक ने ऑपरेशन किया ये तक पता नहीं है. इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है. हालांकि ऑपरेशन के उपरांत मरीज की मौत हो जाने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा व तोड़फोड़ सड़क जाम करते देख उक्त निजी अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी फरार हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर प्रदर्शन व हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर व कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया व सड़क जाम हटवाया. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोग उक्त निजी अस्पताल में मरीज के शव को रख कर प्रदर्शन जारी था. इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रेफरल अस्पताल रोड में एक निजी अस्पताल में एक मरीज की ऑपरेशन के बाद मौत हो जाने के लोग आक्रोशित हो गए थे जिसे नियंत्रित कर लिया गया है. मृतक मरीज की मौत किस कारण से हुई है ये जांच का विषय है..एसडीपीओ ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है