बथनाहा में निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे मरीज की हुई मौत, हंगामा
बथनाहा हॉट चौक स्थित मां मेडिकल दुकान की आड़ में चल रहे निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे फुलकाहा, नवाबगंज वार्ड 9 निवासी 50 वर्षीय श्याम पासवान पिता स्वर्गीय रवि पासवान की मौत हो गयी.
बथनाहा. बथनाहा हॉट चौक स्थित मां मेडिकल दुकान की आड़ में चल रहे निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे फुलकाहा, नवाबगंज वार्ड 9 निवासी 50 वर्षीय श्याम पासवान पिता स्वर्गीय रवि पासवान की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने शव को क्लिनिक में रखकर बथनाहा-बीरपुर सड़क पर टायर जलाकर घंटों प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से उक्त तथाकथित डॉक्टर के पास मरीज घुटना में दर्द का इलाज करा रहे थे. शनिवार को करीब 04 बजे शाम में डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन दिया, जिसके कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. मरीज की हालत बिगड़ता देख डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये अन्यत्र रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया. वहीं डॉक्टर का नाम शंभू यादव पिता स्व भागवत यादव हनुमाननगर निवासी बताया जाता है. इधर घटना की खबर मिलते ही तथाकथित डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार हो गये. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने रोड पर टायर जलाकर घंटों प्रदर्शन किया. एसएसबी के सहयोग से भीड़ पर पाया गया नियंत्रण इसके बाद घटना की सूचना बथनाहा पुलिस को दी गयी. बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित परिजनों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने किसी की एक नहीं सुनी. वहीं देखते हीं देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीण भी हंगामा करने लगे, इस कारण स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर होने लगी. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी से सहयोग मांगा जिसके कुछ देर के बाद एसएसबी के जवान घटना स्थल पर पहुंचे. एसएसबी के आते ही भीड़ हटने लगी व थाना अध्यक्ष ने रोड़ पर जलाये जा रहे टायर को बड़ी मशक्कत से हटाकर परिचालन प्रारंभ कराया. इलाज के दौरान मरीज की मौत हुई है, इससे आक्रोशित लोगों ने रोड़ को जाम किया. विधि व्यवस्था को देखते हुए रोड़ को खाली करा दिया गया व आवागमन चालू करा दिया गया है. परिजनों से बात कर जांच की कार्रवाई की जायेगी. मुकेश कुमार साहा, डीएसपी फारबिसगंज ——————— आरएस पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार अररिया. अररिया आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर अररिया एसपी कार्यालय से शुक्रवार को देर रात 9 बजे के करीब प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि अररिया आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार 15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ——- 11 अभियुक्त गिरफ्तार अररिया. अररिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर अररिया एसपी कार्यालय से शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि अररिया एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 8.6 लीटर नेपाली शराब, 88 किलो ग्राम गांजा, 95 ग्राम स्मैक, 1 मोबाईल को जप्त किया है. साथ ही 85 अजमानतीय व 34 जमानतीय वारंट का निष्पादन करते हुए. 70 अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों वाहन जांच अभियान चला कर 59 हजार 5 सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. ——- जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल, इलाज जारी अररिया. बैरगाछी चौक पर दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बैरगाछी थाना क्षेत्र के अररिया बस्ती पुराना हाट वार्ड संख्या 04 निवासी मो जाकिर बताये जा रहे हैं. ——- बच्चों के बीच विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक घायल, इलाज जारी अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी वार्ड संख्या 11 में बच्चों-बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में शनिवार को 12 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला डेहटी वार्ड 11 निवासी जमशेद की पत्नी बीवी शाहीन बतायी जा रही हैं. ——- बाइक पर बैठी महिला गिर कर हुई घायल अररिया. अररिया-फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर गोढ़ी चौक के समीप बाइक पर बैठी महिला असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला सदर प्रखंड क्षेत्र के डमेंहेली वार्ड 11 निवासी स्वर्गीय अयूब की पत्नी नसीमा बतायी जा रही है. ———- खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के ढ़किया वार्ड 12 में खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि बचाने गयी किशोरी के मां व पिता के साथ भी मारपीट की गयी. जिससे किशोरी के मां व पिता को भी हल्की चोटें लगी है. इसके बाद गंभीर रूप से घायल किशोरी को आनन-फानन में शनिवार को 3:30 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल किशोरी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल किशोरी ढकिया वार्ड 12 निवासी अनिल मंडल की बेटी सोनम कुमारी बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है