19- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के ऊपरी तल्ला पर संचालित टीबी यूनिट में सामान्य टीबी की दवा नियमित रूप से उपलब्ध नहीं रहने से टीबी के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां इलाज के लिए आने वाले टीबी के मरीजों को कार्ड बना कर तो दे दिया जाता है. लेकिन दवा महज एक सप्ताह का ही दिया जाता है. एक सप्ताह के अंतिम दिन जब दवा समाप्त होता है तो मरीज दवा के लिए जब टीबी यूनिट में पहुंचते हैं. यहां कार्यरत कर्मियों के द्वारा मरीजों को बताया जाता है कि दवा जिला से उपलब्ध नही हो पाया है. जिसके बाद मरीजों को बैरंग ही लौटना पड़ता है. गुरुवार को भी टीबी यूनिट में दवा लेने के लिए पहुंचे कई मरीजों ने दवा नहीं मिलने की बातें बताते हुए कहा कि टीबी यूनिट में मौजूद कर्मियों ने उन्हें दवा उपलब्ध नहीं रहने की बातें कही. जिसके बाद वे लोग बैरंग लौट रहे हैं. मरीजों ने बताया कि टीबी मरीजों को नियमित रूप से दवा खाने की बातें कही जाती है, लेकिन नियमित रूप से जब दवा ही नहीं मिले तो मरीज दवा को नियमित रूप से कैसे खायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है