साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान: सीएस
सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा का किया निरीक्षण
भरगामा. सीएस केके कश्यप ने भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने पर पर बल दिया. साथ ही अस्पताल की विधि व्यवस्था की बारीकी से अवलोकन करते हुए साफ-सफाई व मरीजों की देखभाल सहित कई मुद्दों पर सख्ती से पालन करने की सलाह दी. जागरूकता के अभाव में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ लाभुक नहीं ले पा रहे हैं. जिसके कारण योजना की शुरू होने के चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिले के 50 प्रतिशत लाभ का आयुष्मान कार्ड निर्गत नहीं हो पाया है. लाभुकों को कार्ड बनाने में सहूलियत के लिए सरकार ने प्रखंड के सभी पीडीएस दुकान पर अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें विभाग को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है. बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में 2,41,790 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अब तक 63 हजार के आसपास हीं आयुष्मान कार्ड निर्गत हो पाया है. कहा वसुधा केंद्र के बीएलई को प्रतिदिन 250 कार्ड बनाना है. मालूम हो कि लगभग तीन वर्षों में महज 63 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया. सीएस ने बीडीओ सहित अन्य कर्मियों को बेहतर परफॉर्मेंस को निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर शशिभूषण सुमन, एमओ राम कल्याण मंडल, चिकित्सा प्रभारी सुनील कुमार, डाॅ संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है