बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आरडीडीई को सौंपा ज्ञापन :39- प्रतिनिधि अररिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया व जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंप कर समाधान करने का आग्रह किया है. शिष्टमंडल ने कहा कि जिले के शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करते हैं फिर भी जिले के शिक्षक कई समस्याओं से ग्रसित हैं. बिहार शिक्षक एकता मंच के नेतृत्व में पटना में आयोजित एक दिवसीय धरना में विधिवत आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करा कर धरना में सम्मिलित होने पर शिक्षकों के सात दिनों का वेतन काट लिया गया है. शिक्षकों के काटे गये वेतन का भुगतान करने की मांग की है. विदित हो कि विभागीय मिली भगत से गोपनीय तरीके से कुछ शिक्षकों का भुगतान कर दिया गया है व कुछ शिक्षकों का छोड़ दिया गया है. पूरे बिहार में डीपीई एरियर का भुगतान हो गया है लेकिन अररिया जिले के रानीगंज के प्रखंड शिक्षकों का एरियर भुगतान लंबित है. लेकिन विभागीय अधिकारियों व कार्यालय कर्मी के द्वारा मिली भगत कर कुछ शिक्षकों का भुगतान कर दिया गया है व अधिकांश शिक्षकों को छोड़ दिया गया है. सर्वविदित है कि ई शिक्षा कोष सही ढंग से काम नहीं कर पा रहा है जब तक ई शिक्षाकोष पूरी तरह से व सही ढंग से काम करना शुरू नहीं कर दे तब तक ई शिक्षाकोष की उपस्थिति को मानक नहीं माना जाये. सक्षमता परीक्षा में विभाग द्वारा भाषा चुनने की पूर्ण आजादी थी. लेकिन भाषा चयन के आलोक में विभाग ने उनके कोटि में परिवर्तन कर दिया है. भाषा विसंगति को जल्द दूर किया जाये सहित अन्य मांगें शामिल हैं. शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष जाफर रहमानी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, संयोजक गंगा प्रसाद मुखिया, प्रधान सचिव अजित सिंह, राज्य प्रतिनिधि ताएफ आलम, उपाध्यक्ष फिरोज आलम सचिव मो शाहजमा प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम, पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन जयसवाल, कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,किशनगंज जिला अध्यक्ष रागीबुर रहमान, कोषाध्यक्ष मो आदिल कटिहार जिला अध्यक्ष तमीज उद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है