27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस डीलरों ने 10वें दिन किया धरना-प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं डीलर

16-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के 08 सूत्री मांगों के समर्थन में पीडीएस डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 10वें दिन भी जारी रही. प्रखंड के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों ने प्रखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना पर बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. धरना पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पीडीएस डीलरों ने कहा कि एसोसिएशन का मांग है कि बिहार के 38 जिले के 55 हजार पीडीएस डीलर्स को गुजरात सरकार के तर्ज पर 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाये, दुकान संचालन के लिए दुकान का किराया, बिजली बिल, सटेशनरी, तौलने वाला लेबर का खर्च आदि के भरपाई के लिए बिहार के पीडीएस डीलर्स को 300 रुपये डीलर मार्जिन मनी दिया जाय सहित अन्य मांगे हैं. जब तक एसोसिएशन की मांगों को पूरा नही किया जाता है तब तक ये अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. इस मौके पर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अरुण कुमार निराला, सचिव सुधीर कुमार उर्फ टिंकू जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष उद्यानंद मेहता, सचिव रामनाथ चौधरी, शहजदा अंसारी, उपाध्यक्ष नैय्यर आलम, मो निजामुद्दीन, सुधीर कुमार उर्फ टिंकू जायसवाल, अजहर आलम सिकेंद्र नाथ झा,अरुण साह,महानंद झा,शौकत अली सहित अन्य सभी पीडीएस डीलर्स मौजूद थे.———–

मारपीट में तीन लोग घायल

फारबिसगंज. प्रखंड के भागकोहेलिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल तीन लोग क्रमशः 55 वर्षीय अली हुसैन पिता मो लतीफ,21 वर्षीय मो महबूब पिता अली हुसैन,50 वर्षीय सबिला खातून पति अली हुसैन सहित अन्य को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें