-9- प्रतिनिधि फारबिसगंज बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री वरुण सिंह के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में पीडीएस डीलर्स शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. फारबिसगंज फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्यानंद मेहता व अरुण निराला के नेतृत्व में हड़ताल पर गये पीडीएस डीलर्स ने एसडीओ शैलजा पांडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दी. अध्यक्ष उद्यानंद मेहता ने एसडीओ को दिये गये आवेदन में कहा है कि जन वितरण विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव 20 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. सरकार ने अनशन को समाप्त कराने की दिशा में किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. जिसके कारण सभी विक्रेता बाध्य होकर अंबिका यादव के समर्थन में एक फरवरी 2025 से अनशन समाप्त होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर दर्जनों एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है