पेड़ से लटकता मिला युवती का शव
भरगामा. थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी वार्ड संख्या 06 स्थित संजय पासवान की 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी गुरुवार रात्रि परिजनों के साथ भोजन कर अपने कमरे में सोने चली गयी.
भरगामा. थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी वार्ड संख्या 06 स्थित संजय पासवान की 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी गुरुवार रात्रि परिजनों के साथ भोजन कर अपने कमरे में सोने चली गयी. शुक्रवार की सुबह युवती की मां रेणू देवी घर से पांच सौ गज के दूरी पर अपने आम बगीचे में पहुंची तो अपनी पुत्री गुड़िया कुमारी का शव दुपट्टे से लटका देखकर उसके होश उड़ गये. बदहवास मां ने भागते हुए अपने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. इसपर सभी परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीण चौकीदार चंद्रमणि सिंह ने भरगामा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ संजय सिंह अपने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया मृतका युवती दो भाई क्रमश: आशीष कुमार व निकेश कुमार जबकि दो बहनों में मृतका बड़ी थी व छोटी बहन प्रियम कुमारी पढ़ाई कर रही है. मृतका की मां रेणु देवी ने बताया कि गांव के ही चार युवक कुणाल कुमार पिता रामदेव पासवान, विक्रम कुमार पिता बबलू चौधरी, गोविंद पासवान पिता रामदेव पासवान व सुजीत चौधरी पिता कृष्णा चौधरी ने दो बार मेरी पुत्री का रिश्ता बिगाड़ दिया. इधर मेरी पुत्री का रिश्ता रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा कमलपुर निवासी सुभाष पासवान के पुत्र से तय किया गया था. शादी का दिन भी 10 जून को फाइनल कर दिया गया. उस जगह भी ये सभी लड़के पहुंच गये और संबंध को बिगाड़ने की कोशिश करने लगे. जिस पर मेरे संबंधी सुभाष पासवान ने हम लोगों को सूचना दी. सूचना पर हांसा पहुंचे व रानीगंज थाना को सूचना दी गयी. जिस पर दोनों लड़के कुणाल कुमार व विक्रम कुमार से बांड भरवाकर छोड़ दिया गया था. बताया कि रिश्ते को लेकर शगुन का कपड़ा, फर्नीचर व जरूरत का सामान भी लड़का पक्ष को दे दिया गया था. घर में शादी की तैयारी शुरू हो चुकी थी. लेकिन गुरुवार रात इस घटना ने पूरे परिवार को मर्माहत कर दिया. इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. मृतका के गले के आगे वाले हिस्से पर रस्सी का गहरा जख्म दिख रहा है. जबकि गले के पीछे वाले हिस्से पर कोई भी निशान मौजूद नहीं है. जबकि प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण व परिजन के सहयोग से शव को पेड़ से उतार लिया गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है