लंबित कांडों का करें जल्द निष्पादन : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने किया भरगामा थाना का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 6:37 PM
an image

फोटो-6-कागजात का अवलोकन करते एसडीपीओ. प्रतिनिधि, भरगामा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने गुरुवार को भरगामा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. जांच के क्रम में मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प लाइन कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण में एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार से विभिन्न मामलों की जानकारी ली. कई कांड के अभिलेखों की जांच की. साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को गंभीरता से लें. मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने डायरी अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा. इस दौरान उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुडे मामलों के त्वरित निष्पादन करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. मौके पर एसआई संजय कुमार सिंह ,एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद,एसआई राजनारायण यादव, एसआई रामाशीष राम, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई मृत्युंजय कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे. ————————————— एसएसबी ने किया विद्यालय में पौधरोपण फोटो-7- पौधारोपण करते एसएसबी. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय सोनामनी गोदाम में गुरुवार को एसएसबी 56वीं बीओपी आमगाछी के सौजन्य से 50 पौधे लगाये गये. एसएसबी आमगाछी एसआइ आकांक्षा चौधरी ने बताया कि विद्यालय में पौधरोपण किया गया है. इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामदेव झा को पौधा का देखभाल समुचित तरीके से करने कहा गया है. एसआइ आकांक्षा चौधरी ने बताया कि एसएसबी समय समय पर प्राप्त निर्देश के आलोक में विद्यालयों में पौधारोपण के सामाजिक क्रिया कलाप में भूमिका अदा करती है. मौके पर एसएसबी के शंकर कुमार, अमित कुमार झा, सृष्टि कुमारी, वर्षा कुमारी, दीपक झा सहित विद्यालय के शिक्षकों में अरविंद कुमार, रमेश कुमार भारती, बिंदु कुमारी, बेबी कुमारी, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, सोनी कुमारी, कुमारी वंदना के साथ स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version