प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पेंशन शिविर का आयोजन
समस्याओं का किया गया समाधान
फोटो:34-पेंशन शिविर में मौजूद सरकारी कर्मी व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को जारी निर्देश का पालन करते हुए पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. जीपीएस नागेश्वर यादव ने बताया कि आयोजित पेंशन शिविर में पेंशन जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के साथ संचालित विभिन्न पेंशन योजना में आ रही समस्या का समाधान किया गया. इसके साथ हीं किसी कारण से पेंशन राशि नहीं आ रहे लाभार्थी के पेंशन संबंधित कार्य अवलोकन कर उसे दूर करने का प्रयास किया गया है. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, जागीर परासी, सिकटिया, पहुंसी, डुमरिया, कुआड़ी, कमलदाहा, हरिरा में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के जीपीएस की उपस्थिति के कार्यपालक सहायक, कचहरी सचिव की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिससे पेंशन योजना में आ रही त्रुटि सहित अन्य समस्याओं का निष्पादन कर पेंशन लाभार्थी को ससमय डीबीटी के जरिए भुगतान किया जा सके. ——– सहरसा डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग फारबिसगंज. सहरसा सरायगढ़ ललित ग्राम डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने डीआरएम समस्तीपुर से की है. उन्होंने कहा कि सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस रेलखंड पर छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाये, उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 05524/05523 का परिचालन फारबिसगंज से हो जिससे इस इलाके के लोगों को इस का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि दिपावली व छठ पर्व को देखते हुये इस रेलखंड पर इस ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करना अति आवश्यक है. भारत नेपाल सीमा जोगबनी से पटना राजधानी के लिये भाया कटिहार एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रात में शुरू किया जाये जिससे लोगों को पटना आने-जाने में सुविधाजनक हो. दिपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर जोगबनी से पटना के लिये सीधी ट्रेन सेवा होनी चाहिये. —- ली अकादमी हाई स्कूल रोड में साफ-सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की मांग तेज फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के अतिमहत्वपूर्ण सड़क ली अकादमी हाई स्कूल रोड में साफ-सफाई व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने की मांग स्थानीय लोगों ने की. राजेंद्र चौक से बीरवान चौक तक अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है. इस सड़क मार्ग में ली अकादमी हाई स्कूल, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, डीएसपी आवास, कोसी कॉलोनी, सरस्वती विद्या मंदिर, पीएचइडी कार्यालय समेत कई शैक्षणिक संस्थानों है. अतिक्रमण हटाओ अभियान सदर रोड, अस्पताल रोड तक सीमित रहने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की चौड़ाई काफी है लेकिन जिस प्रकार दिन-प्रतिदिन अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ता जा रहा है, यह दुखद है. सड़कों पर गिट्टी बालू रखने के साथ-साथ सड़क किनारे छोटे-छोटे वाहनों को लगा दिया जा रहा है जिस कारण विद्यालय के समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं नगर परिषद प्रशासन की मानें तो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था जो आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है