सीओ की कार्यशैली से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

सीओ पर लगाया काम नहीं करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:01 PM
an image

फोटो-20-अंचल कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते नाराज लोग.

प्रतिनिधि, परवाहा

गुरुवार को रानीगंज अंचल कार्यालय के समीप अंचलाधिकारी व अंचलकर्मी की कार्यशैली से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हमलोग जब भी अंचल अधिकारी व अंचलकर्मी के पास कोई भी काम लेकर आते हैं तो वे नहीं मिलते हैं. जब मिलते भी हैं तो उनके निदान में काफी विलंब किया जाता है. हमलोगों को बेवजह दौड़ाया जाता है. प्रदर्शन में शामिल राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम ,मो यासीन, मो सुभान, डेविड कुमार, मो जाबीर, सुधीर सिंह,गौरख यादव, मो मोहसीन, मो सकुर, मो उमन आदि ने बताया कि हमलोग जमीन का काम लेकर कई दिन अंचल कार्यालय आए. अंचल अधिकारी से मिले भी. लेकिन सिर्फ काम का निदान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन काम नहीं किया जाता है. गौरख यादव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार को परिमार्जन के लिए जमीन का सारा कागजात दिए. लेकिन परिमार्जन नहीं किया गया. अब राजस्व कर्मचारी के द्वारा कहा जा रहा है की न्यू एंट्री होगा. सुधीर सिंह ने बताया कि हम अपने जमीन संबंधी मामले को लेकर सीओ से पांच दिन मिले. लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, काम नहीं किया जाता है. मो सुबहान ने बताया कि हम जमीन का एलपीसी केस नंबर 878/24- 25,875/24- 25 ऑनलाइन किए सारा कागजात दिए. फिर भी रिजेक्ट कर दिया गया. इसी प्रकार परिमार्जन भी रिजेक्ट कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी तीन बजे हीं अंचल कार्यालय में कोई कर्मी के नहीं मिलने से काफी नाराज दिख रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी व जिला प्रशासन से भू-धारियों का काम सुचारू ढंग से करने का मांग किया है. इधर अंचल अधिकारी प्रियव्रत कुमार ने बताया कि हम ढ़ाई बजे तक कार्यालय में थे. कुछ जरूरी काम के कारण कहीं निकल गए थे. जहां तक कर्मी का बात है तो एक क्लर्क छुट्टी पर है व प्रधान सहायक अनुमंडल लोक शिकायत चले गए थे. इसी कारण कार्यालय में कोई वरीय कर्मी मौजूद नहीं थे. लोगों का जो भी शिकायत है. उसका हर संभव निदान का प्रयास किया जायेगा.

रानीगंज पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

परवाहा. गुरुवार को रानीगंज थाना चौक के समीप रानीगंज थाना के पीटीसी राकेश राय के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान में वाहनों का डिक्की,वाहन चालकों की बॉडी ,हेलमेट आदि का जांच किया गया.वाहन जांच होते देख बिना हेलमेट ,बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version