स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को कर लोगों के बीच फैली भ्रांतियां को दूर करने व लोगों को प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए जागरूक करने को लेकर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में प्रखंड के मुखिया, सरपंच व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. आयोजित बैठक में मौजूद पंचायत के जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विद्युत विभाग की एसडीओ कोमल कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है, बहुत जगह लगाया भी गया है, लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ले कर गलत अफवाह फैलायी जा रही है कि बिल अधिक आता है. जबकि ऐसी बात नहीं बिल्कुल गलत अफवाह है. यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर नागा अर्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा लगाया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इसे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक में मौजूद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से कही. बैठक में विद्युत एसडीओ के अलावा जेई ग्रामीण क्षेत्र अमित राज, जेई शहरी क्षेत्र कैलाश कुमार, जेई औराही पुनिता कुमारी, बीडीओ संजय कुमार,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार,नागा अर्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर इंजीनियर संजीव कुमार,संजीव मिश्रा के अलावा मुखिया,सरपंच व उनके प्रतिनिधियों में कफील अंसारी, रियाज अनवर, मुख्तार आलम, दिलीप कुमार, मो कमाल उद्दीन, वीरेंद्र पासवान,रामानंद पासवान, रघुवीर राम, मनोज कुमार मेहता,इबरार आलम,मो मुमताज, मनोज कुमार ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है