पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी, जोगजान भाग, ककोरवा, सोहागपुर, सोहंदर, दौलतपुर, बरदबट्टा, मजलिसपुर, पकड़ी, मोहनियां,बरहट,भगोरा आदि गांव में विगत तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फुट पड़ा. शुक्रवार को उक्त गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पलासी चौक पर सड़क जाम कर व टायर जलाकर बिजली विभाग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार व अन्य पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. उनके द्वारा दिये गए शीघ्र बिजली बहाल का आश्वासन दिया जाने पर जाम टूटा. इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे मुजस्सिम, हसनैन, मुन्ना भगत, रमेश चौधरी, नन्हा, मोहम्मद असलम, नौसर, मुन्ना, इस्तियाक, कुमार विवेकानद, बबलू, मो मुख्तार, आदि ने बताया कि पलासी प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में कई दिनों से बिजली की नियमित आपूर्ति नही हो रही है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी, रात के अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी, जोगजान भाग, ककोरवा, भगोरा आदि गांव में विगत तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि बिजली सेवा सुचारू रूप चालू नही हुआ तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य हो जायेगा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया इस बाबत जेई बिजली विभाग से कई बार वार्ता की गयी हैं. लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं रहा है. बाध्य होकर उनलोगों ने सड़क जाम किया है. जाम करीब एक घंटा रहा. इस दौरान यातायात सेवा बाधित रही. इधर बिजली विभाग के जेई राजेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है