24-प्रतिनिधि, परवाहा
सोमवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित जमुनघाट में लगे पौष पूर्णिमा मेला में लोगों ने जमकर लकड़ी के बने सामान खरीदे. इस मेले रानीगंज के अलावे दूर दराज से आये लोगों ने लकड़ी से बने सामानों की जमकर खरीदारी की. लकड़ी के बने सामान में पलंग, चौकी, कुर्सी, अलना, टेबल, बेंच, पीढ़िया की बिक्री खूब हुई. रानीगंज के फ़रियानी नदी किनारे लगने वाले इस मेले का इंतजार लोग साल भर से करते हैं. इस मेले में लकड़ी के समान काफी सस्ते दामों में लोगों को मिल जाते हैं. इस मेले में लकड़ी के सामानों का दुकान लगाने भी दूसरे जिलों के काफी बढ़ई आते हैं. ऐतिहासिक मेले में दान दहेज व उपहार में लकड़ी के सामान को देने की प्रथा शुरु से ही रही है. उच्च वर्ग के लोग बड़े बड़े दुकानों में फर्नीचर आदि खरीद लेते हैं लेकिन मध्यम व गरीब लोगों के लिए यह मेला किसी उत्सव से कम नहीं होता है. इस मेले में मध्यम व गरीब परिवार के लोग अपनी बहू बेटियों को शादी के बाद गौना में उपहार के लिए इसी मेले से पलंग, अलमीरा, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान के साथ साथ सिल्ला, लोढ़ी, उखड़ी, समाठ आदि की खरीद करते हैं. शादी ब्याह के मौके पर दिये जाने वाले उपहार की पूरी सेट इस मेले में 15 से 20 हजार रुपये तक में मिल जाते हैं. इस मेले में सैकड़ों लोग शादी की पूरी सेट की खरीदारी करते हुए नजर आये.———
100 बोतल नेपाली शराब बरामद
पलासी. पलासी पुलिस ने बीते रविवार को पिपरा बिजवाड़ वार्ड संख्या 11 से पुआल से ढके दो प्लास्टिक के बोरा से 100 बोतल नेपाली शराब बरामद की. इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर मकई के खेत से होकर भागने में सफल रहा. फरार तस्कर शमसेर उर्फ गुल्लर आलम बताया जा रहा है.
——-मारपीट में चार घायल
पलासी. प्रखंड के दो अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज पलासी सिएचसी में कराया गया. घायलो में कनखूदिया गांव का राहुल सरवरिया, रीता देवी, रीना देवी, द्वार गांव का गीता देवी शामिल हैं. इधर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नंद किशोर ने बताया कि चारों घायल खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है