18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के बयान पर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान जलाये टायर

फोटो:-21- चांदनी चौक पर बैनर पोस्टर में अगजनी करती उग्र भीड़. फोटो:-22- उग्र भीड़ को समझाते एसडीपीओ रामपुकार सिंह. फोटो-24-बैनर पोस्टर फाड़ते लोग. प्रतिनिधि, अररिया हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर एक वर्ग के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन अररिया जीरो माइल से निकलकर जिले के हृदयस्थली चांदनी चौक पर पहुंची. जहां सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विरुद्ध नारा लगाये. वहीं हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान चौक-चौराहे पर लगाए गए होर्डिंग बैनर-पोस्टर को फाड़ने के बाद आग के हवाले किया. साथ ही नारा लगाते हुए भीड़ आधा घंटा चांदनी चौक पर रुकने के बाद काली मंदिर से गुजरकर गौढ़ी चौक पहुंची. जहां सांसद के विरुद्ध नारा लगाकर भारी मात्रा में टायर जलाया. इधर चांदनी चौक पर सूचना पाकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कई थाना के थानाध्यक्ष पहुंचे. जहां उग्र भीड़ को काफी समझाने की कोशिश की गई व उनकी मांग आवेदन द्वारा देने की बातें उन्हीं कही. जहां भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. जिसमें विशेष समुदाय के युवा नेता व अन्य वरिष्ठ लोगों को बुलाकर काफी मशक्कत से उग्र भीड़ को पुलिस द्वारा समझाया गया. इस दौरान उग्र भीड़ ने शहर में लगे हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बैनर पोस्टर सहित सांसद के लगे बैनर पोस्टर को फाड़ने के बाद व टायर में लगाकर अगजनी की. —————- भ्रम फैलाकर माहौल खराब न करें विपक्ष फोटो:-25- सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया जिले में उग्र प्रदर्शन से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही जो किसी विशेष समुदाय को आहत करने वाला हो या फिर किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करता हो. उन्होंने कहा है कि अपने अररिया की अमन-चैन के साथ कभी समझौता नहीं किया है. न ही कभी नफरती बातें कर यहां हिंदू-मुसलमान की राजनीति की है. हां, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान उन्होंने ने अपनी जाति, समुदाय व धर्म के लोगों को सजग कर उन्हें संगठित व सुरक्षित करने का प्रयास जरूर किया है. सांसद ने कहा कि अररिया जिले में 43 प्रतिशत एक विशेष धर्म के मुस्लिम भाइयों के बीच रहकर भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक व तीन बार सांसद बना हूं. कट्टरपंथी मिजाज के लोग मुझे बदनाम करने की साजिश न ही करें तो बेहतर है. मैं बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण विकास की राजनीति पर भरोसा करता हूं. मुझे किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है मेरे खिलाफ इन दिनों सोशल मीडिया पर अमर्यादित व असहनीय मैसेज प्रचारित किये जा रहे हैं. समझदारी व सावधानी बरतें. बेबुनियाद बातें फैलाकर अपने पांव में कुल्हाड़ी न मारे. मेरी व्यक्तिगत व राजनीतिक छवि से जो परिचित हैं. वो जानते हैं कि प्रदीप कुमार सिंह बिना किसी भेदभाव के सबके कल्याण की चिंता करता है. सांसद ने कहा कि मेरे प्यारे अररियावासियों किसी के बहकावे में आकर अररिया की छवि को धूमिल नहीं करें. मैं अररिया का नेता ही नहीं, मैं अररिया का बेटा भी हूं. ———————————- सांसद के खिलाफ यूथ ऑर्गेनाइजेशन पलासी ने किया प्रदर्शन फोटो-23- विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा. प्रतिनिधि, पलासी अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान के विरोध में बुधवार की शाम पलासी चौक पर यूथ ऑर्गेनाइजेशन पलासी के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे संस्था के सदस्यों ने सांसद का पुतला फूंक कर उनके विरोध में जमकर नारे लगाये. आक्रोशित युवाओं ने संबंधित बयान को लेकर स्थानीय सांसद से मांफी मांगने की मांग की. आक्रोशितों ने कहा कि सांसद विवादित बयान देकर जिले में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है. जो अररिया के युवा कभी नहीं होने देंगे. युवाओं ने पलासी चौक को घंटों जाम रखा. विरोध की अगुआई कर रहे अंजर आलम ने कहा कि अररिया की धरती गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है. यहां की जनता आपसी सौहार्द व भाई चारगी के साथ रहते आये हैं. सांसद को अपने इस बयान के लिए जिलावासियों से मांफी मांगना चाहिये. प्रदर्शन कर रहे लोगों में अंजर आलम, ममनून अहमद, मीर, शाहवाज, अब्दुल्लाह, जमाल, तकी, अल्तमस, मेहनाज, जुबेर, हामिद, आशिफ, गुड्डू, शोएब, शराफत, इंकसाब सहित अन्य दर्जनों युवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें