हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो दर्जन लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर
मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ हादसा
मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ हादसा फोटो-4-पीएचसी में घायल का हाल चाल जानते. पलासी. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा बिजवाड़ पंचायत के बिजवाड़ गांव वार्ड संख्या 06 व 07 के लोगों ने मुहर्रम के दौरारन साढ़े दस बजे ताजिया जुलूस लेकर बिलातीबाड़ी करबला मैदान आ रहे थे. इस क्रम में मनीर चौक से पश्चिम लोगों ने मुख्य मार्ग छोड़कर बघार होते हुए ताजिया लेकर आने के क्रम में पावर हाउस धपड़ी के 33 हजार लाइन के प्रभावित तार की चपेट में ताजिया के आ जाने के कारण ताजिया संभाल रहे करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. सभी झुलसे हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. झुलसे हुए लोगों में मो हसीब, कौसर, नईम, दिलखुश, हेलाल, मुख्तार, तौफीक, असगर, सरफराज, जुबेर, इश्तियाक आशिक, अख्तर, अलिफ रजा, उस्मान शामिल हैं. सभी व्यक्तियों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. वहीं सभी मरीजों का इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ बी उपाध्याय ने बताया घायलों में 08 घायल मो हसीब, हेलाल, मुख्तार, तौफीक, असगर, जुबैर, इश्तियाक, आशिक का स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है. वहीं ताजिया जुलूस में झुलसे हुए लोगों को पीएचसी पलासी से रेफर करने के बाद पीएचसी में तीन एंबुलेंस रहने के बावजूद सिर्फ एक एंबुलेंस जो पहले से मारपीट के मरीज को सदर अस्पताल अररिया चले जाने व वहीं दूसरा एंबुलेंस खराब रहने की वजह से लोगों ने पीएचसी के मुख्य द्वार व खिड़की का शीशा को तोड़ दिया. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व मुखिया समद अली, आदिल रजा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. कुछ देर बाद कुर्साकांटा व सदर अस्पताल अररिया से वापस एंबुलेंस में सभी रेफर घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. पीएचसी पलासी में इलाजरत मरीज को बीडीओ आदित्य प्रकाश व सीओ सुशील कांत सिंह ने पीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है