बिजली विभाग के रवैये से परेशान उपभोक्ता पहुंचे पावर स्टेशन, किया हंगामा व तोड़फोड़, एक घायल
तीन दिनों से रात में बिजली कटौती से नाराज अररिया नगर परिषद के वार्डवासियों ने पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के कर्मी से लेकर जेई तक कोई फोन नहीं उठाता
Araria News: अररिया शहर में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का सब्र कुछ इस कदर टूटा कि लोगों ने बिजली कार्यालय पहुंच कर पहले तो सादगी के साथ बाद में उग्र तरीके से प्रदर्शन किया. देर रात की इस घटना के बाद अचानक से प्रशासन भी सकते में आ गयी. बता दें कि बिजली की आंखमिचोली व लोड शेडिंग की बात कह रात-रात भी विद्युत विभाग के द्वारा बिजली काटी जा रही है, ऐसे में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना हलकान कर दिया है.
परेशान बिजली उपभोक्ता रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे शहर के प्रत्येक मोहल्ले व वार्ड के लोग अपने घरों से निकलकर बिजली कार्यालय पहुंचने लगे व दैनिक रजिस्टर में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करने लगे. स्थानीय बिजली उपभोक्ता की भीड़ जमा होते देख पॉवर स्टेशन के कार्यालय में मौजूद कर्मी भी हड़बड़ा गये व पॉवर स्टेशन छोड़कर गायब हो गये. इसी दौरान सभी स्थानीय लोग पॉवर स्टेशन से बाहर आकर सर्विस सड़क व साथ बने नाले पर खड़े हो गये व बिजली देने की मांग करने लगे.
इधर कुछ लोगों का पॉवर स्टेशन में मौजूद कर्मी से बहस भी हो गया. जिसमें धक्का-मुक्की के दौरान पॉवर स्टेशन कार्यालय का शीशा गेट का कांच टूट गया व एक व्यक्ति के दोनों हाथ का कुछ भाग कटने की वजह से वह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. ब्लड बंद नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुये बिजली व्यवस्था पुनः बहाल कराया. बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जेई व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि अकसर देर रात को बेवजह उनके इलाके का बिजली काट दिया जाता है.
जब उन लोगों के द्वारा बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जाता है तो उनका कॉल नहीं उठाया जाता है व मोबाइल को फ्लाइट मोड में डाल दिया जाता है. जेई के नंबर पर फोन करने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है. जिससे उन लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि बिजली क्यों काटी गई है व कितने देर के बाद बिजली मिलेगी. मौजूद लोगों ने जिला पदाधिकारी से बिजली विभाग के जेई व कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
आक्रोशितों ने पूरे शहर की हीं बिजली कटवा दी
आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर पूरे जिले के बिजली को कटवा दिया. लोगों का कहना था कि जब उनके यहां बिजली नहीं रहेगी तो कहीं बिजली नहीं रहेगी. लोगों का आरोप था कि उनके इधर पिछले चार-पांच दिनों से रात के समय बिजली नहीं रहती है. जिससे उमस भरी गर्मी में घर के बूढ़े व बच्चे रात जागकर गुजारते हैं. बीमारी से ग्रस्त लोग और ज्यादा बीमार पड़ गये हैं.
तीन ट्रांसफार्मर के खराब रहने के कारण आयी थी समस्या:जेई
इधर मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि 10 बजे के करीब जिले के तीन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई थी. इसके बाद बिजली विभाग के द्वारा दो ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग की गई. इसी दौरान एक जगह पर बिजली का तार गिर पड़ा. जहां सभी बिजली मिस्त्री गिरे तार को सही करने में लगे थे. इसी बीच जो ट्रांसफार्मर नहीं बन पाया था. उस ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली विभाग पहुंचकर हंगामा किया जाने लगा व लगभग 02 घंटे के लिए पूरे जिले की बिजली कटवा दी गयी.
बिजली मिस्त्री की भी कट रही चांदी
मौजूद नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिनों से उन्हें रात्रि में बिजली मुहैया नहीं कराया जा रहा है. सभी को रतजगा करने पर बाध्य रहना पड़ता है. जिसमें स्थानीय लोगों से 2500 रुपये चंदा वसूली करके बिजली विभाग के कर्मी व मिस्त्री को देने पर उनके यहां बिजली सेवा दुरुस्त की गयी है.
Also Read: गया में ANMMCH के विद्यार्थियों ने काटा बवाल, ओपीडी कराया बंद, ऑफिस की काटी लाइट