मुस्लिम शाह बिरादरी के लोग आज भी विकास की मुख्य धारा से वंचित
मुस्लिम शाह बिरादरी ने किया सम्मेलन
अररिया. ऑल इंडिया शाह साई कमेटी ऑर्गनाइजेशन ने रविवार को टाउन हॉल अररिया में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता चिरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जोकीहाट प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो शाहिद ने की. वहीं सम्मेलन की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शाह बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असीरउद्दीन शाह उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शाह बिरादरी के लोग आज भी, आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी विकास की मुख्यधारा से अलग हैं. किसी भी सरकार व राजनीतिक दल के लोगों ने इस बिरादरी के विकास के लिए ईमानदारी से काम नहीं किया. सभी ने सिर्फ वोट के रूप में इस बिरादरी का इस्तेमाल किया है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने कहा कि शाह साई जाति में उप जाति के रूप में साई, फकीर, मदारी, छपरबंद व दीवान आदि जाति शामिल हैं. जिनका आजतक विकास नही हो पाया है. अपनी बार-बार हो रही उपेक्षा व अनदेखी के साथ सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होने से नाराज इस बिरादरी के लोग काफी आक्रोश में हैं. उन्होंने बताया की बिहार में शाह जाति व इसके अंतर्गत आने वाले सभी उप जाति बिहार के अन्य जिलों में निवास करते हैं. बिहार में इस जाति की आबादी लगभग 06 लाख है. ये जाति दरअसल हजरत वदिउद्दीन अहमद शाह व जिंदा शाह मदार के अनुयायी रहे हैं. देश की आजादी में इस बिरादरी की भूमिका अहम रही है. बावजूद आज भी ये जाति विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये हैं. कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की आज ये बिरादरी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा हैं. मौके पर शाह बिरादरी के जिला अध्यक्ष सह चिरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जोकीहाट मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शाहिद आलम ने बताया की अपनी विभिन्न समस्या व मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे. उन्होंने बताया की हमारी मुख्य मांगों में सरकारी नौकरी में प्राथमिकता, शिक्षा से जोड़ने, सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार, संवैधानिक संस्थाओं व राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने जैसा मांग शामिल है. मौके पर कमेटी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मो शमीम शाह, मौलाना अखलाक अहमद मजहरी, मौलाना अबुल गौस रहमानी, मुफ्ती अहमद रजा रिजवी, पूर्व सरपंच इश्तियाक आलम के अलावा शाह साई बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है