भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी बाजार स्थित उत्तर टोला में ट्रांसफार्मर जलने से पिछले पांच दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. वहीं मोबाइल, इन्वर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शो पीस बन कर रह गये हैं. इस स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीण दीपक भगत, गौरव कुमार, रवि शास्त्री, सावन भगत, अभिषेक भगत, चानो शर्मा, रूपेश मडल , चंदेश्वरी ऋषि देव , अभिषेक साह , प्रकाश मडल , विक्टर भगत, डॉ मिथिलेश मंडल ने बताया कि गांव में लगे 63 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर 04 जून को अचानक जल गया है. जिस वजह से सिमरबनी बाजार के वार्ड संख्या 07 व 08 में पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिस दिन ट्रांसफार्मर जला है उसी दिन से जले ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग से गुहार लगाई गई. लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है. ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. बताया बिजली विभाग के कनीय अभियंता जल्दी फोन नहीं उठाते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए जल्द ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है. इस संबंध में जब विभाग के जेई अनुराग कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 08 जून को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दी गई है. जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है