11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोये हुए मोबाइल पाकर गदगद हुए लोग

लोगों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

लगातार जारी रहेगा अभियान: एसपी फोटो:40- खोये मोबाइल को बरामद कर पीड़ित को लौटाते एसपी. प्रतिनिधि, अररिया पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पूरे राज्य में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को एसपी अमित रंजन ने खोये व चोरी हुए 35 एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद कर पीड़ित लोगों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें वापस किया है. जिसमें अपने-अपने खोये मोबाइल को पुनः पाकर पीड़ित लोगों ने काफी हर्ष व्यक्त किया व पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान अभियान को काफी सराहा. वहीं एसपी अमित रंजन ने बताया कि उनके द्वारा अबतक ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर सेल थाना, टेक्निकल टीम व विभिन्न थानों द्वारा विशेष अभियान चलाकर दर्जनों एंड्रॉयड मोबाइल को बरामद किया है. जिसमें एसपी द्वारा पीड़ितों को बुलाने पर 35 पीड़ितों अथवा उनके परिजनों को उनका मोबाइल लौटाया गया है. एसपी द्वारा बताया गया कि अररिया जिला के आम जनता के लिखित शिकायत पर खोये, गुम हुए व चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए डीआइयू टीम व सभी थानों द्वारा पुनः विशेष अभियान चलाकर कुल 35 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया है. जिसका अनुमानित कीमत करीब 044 लाख रुपये है. एसपी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि मोबाइल चोरी होने या गुम हो जाने की शिकायत संबंधित नजदीकी थाना में जाकर अवश्य करें. जिससे अपने चोरी या खोये मोबाइल को पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीड़ितों तक पहुंचाया जा सके. पीड़ित लोगों में रानीगंज से विजय कुमार मेहता, बौसी संजय कुमार, अररिया रहिका टोला से दानीश, जोकीहाट से राहुल कुमार यादव, महलगांव से तहुरा खातुन, बौसी से बीबी खातुन, पलासी से अकलेश्वर यादव, अररिया के बसंतपुर से हीरा कुमार, अररिया काली बाजार से शोभकांत मिश्रा, पलासी से मुकेश राम सहित अन्य लोग शामिल थे. —————– दीपावली व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो-9- बैठक में मौजूद एसडीओ व अन्य. फारबिसगंज. दीपावली व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को एसडीओ शैलजा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में तीनों पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के साथ साथ शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय को लेकर चर्चा की गयी. वहीं प्रतिमा पूजन स्थल सहित सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने का भी टास्क दिया गया. लोक आस्था के महा पर्व छठ पर्व के अवसर पर विशेष सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, इओ सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकाश, बीडीओ चंदन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें