धान कटनी का किया प्रति हैक्टेयर आकलन
किसानों से नयी तकनीक अपनाने की अपील
2- प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड के काकन पंचायत के राजस्व ग्राम काकन में किसान मोहम्मद रकीब के खेत में अगहनी धान फसल कटनी, प्रयोग का निरीक्षण अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय के उपनिदेशक वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार गौरव ने शुक्रवार को किया. जोकीहाट प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु सिंह ने बताया कि फसल कटनी प्रयोग 10×5 मी क्षेत्र में किया गया. जिसमें 19 किलो 310 ग्राम वजन प्राप्त हुआ. इस प्रकार 38.62 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर का आकलन किया गया. उपनिदेशक ने सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को प्रति हैक्टेयर उपज बढ़ाने के लिए किसानों को नयी तकनीक अपनाने के लिए जागरूक करने की बात कही. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान ,जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार गौरव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू सिंह, राजस्व कर्मचारी रामप्रकाश निराला व अमीन हरदेव कुमार, प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार मोहम्मद नैय्यर आलम सहित किसान उपस्थित थे.
शिक्षक का निधन, जनाजे में उमड़े लोग
-3- जोकीहाट,
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरसाडांगी पंचायत गैरकी मसूरिया के शिक्षक मो नौशाद आलम, पिता स्वर्गीय गयासुद्दीन , उम्र 55 वर्ष की गुरुवार की शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया.उनके असामयिक निधन से शोक व्याप्त है. वह सिसौना गांव के पूर्व मंत्री स्वर्गीय तसलीमुद्दीन के छोटे भाई एनुल हक के दामाद थे. मृतक के रिश्तेदार संवेदक इफ्तखार आलम ने बताया कि उन्हें सुपुर्द ए खाक जुम्मा की नमाज के बाद किया गया. मास्टर नौशाद आलम के निधन पर पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नौशाद आलम सरल और सहज स्वभाव के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे. उनके निधन से शिक्षा विभाग ने एक अच्छे शिक्षक को खो दिया है. पूर्व सांसद सरफराज आलम जनाजे की नमाज़ में शामिल होकर शोक व्यक्त किया. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. गांव के ही कब्रिस्तान में उनकाे सुपुर्द ए खाक किया गया. जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में बीइओ शिवनारायण सुमन, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, प्रधानाध्यापक सज्जाद आलम, मुजाहिद आलम, शमीम अख्तर, संजय स्ने, राजीव यादव, मुखिया नन्हेराजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, सैफुल, पूर्व जिला पार्षद नौशाद आलम, तालिब , शाहबाज़ आलम , चांद, बबलू आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है