मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में लगा स्थाई मेडिकल कैंप

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में सभी आवश्यक सुविधा स्थापित की जा रही है. प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी तक पीएचसी कुर्साकांटा ने स्थाई मेडिकल कैंप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:23 PM

कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में सभी आवश्यक सुविधा स्थापित की जा रही है. प्रगति यात्रा को लेकर सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी तक पीएचसी कुर्साकांटा ने स्थाई मेडिकल कैंप लगाया है. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि स्थापित मेडिकल कैंप में एक महिला चिकित्सक, दो एएनएम, एक फार्मासिस्ट के साथ डाटा ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. मेडिकल कैंप में आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड निर्माण कार्य भी संचालित किया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि मेडिकल कैंप स्थाई रूप से तैनात है. जिसमें मरीजों का जांच के बाद उसे निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर डॉ संगीता कुमारी, बीएचएम अबू सूफियान अली, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी व मनोज कुमार साह, एएनएम नीलू कुमारी व ममता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version