नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के भंगही के समीप बीते 12 जनवरी को कार पर लोड 103 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों में नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसदाहा वार्ड आठ निवासी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव व खैरा चंदा निवासी मनीष कुमार पिता दीपक दरवे शामिल था, इसमें दोनों गांजा तस्करों को दूसरे दिन 13 जनवरी को अररिया कोर्ट में उपस्थापित करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मनीष कुमार दरवे कोर्ट परिसर से हथकड़ी खोलकर भाग निकला था. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में लगातार एक सप्ताह तक थानाध्यक्ष रौनक कुमार, अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार व पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी चल रही थी. शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत कोशिकापुर इंडो नेपाल बार्डर से नेपाल जाने के फिराक में हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट परिसर से भगाने के बाद सोनापुर पंचायत के जिमराही गांव निवासी गांजा तस्कर पिंटू कुमार पासवान के घर पर वह रह रहा था व शुक्रवार की रात नेपाल जाने के फिराक में था, लेकिन मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है