विदेशी शराब लदा पिकअप व चालक गिरफ्तार
अररिया जोकीहाट हाइवे 327 ई पर फटकी चौक पर जोकीहाट पुलिस ने रविवार को वाहन तलाशी के दौरान एक पिकअप पर विदेशी शराब बरामद किया है.
जोकीहाट. अररिया जोकीहाट हाइवे 327 ई पर फटकी चौक पर जोकीहाट पुलिस ने रविवार को वाहन तलाशी के दौरान एक पिकअप पर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने पिकअप चालक कृष्ण साह, पिता शंभू साह, ग्राम चांदपुर, थाना कदवा, जिला कटिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. जब्त शराब की कुल मात्रा 266.30 लीटर है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल के रास्ते जोकीहाट से अररिया की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब एक वाहन से जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों व जवानों को फटकी चौक के निकट हाइवे 327 ई पर तलाशी के लिये लगाया गया. चिन्हित वाहन जब फटकी चौक पहुंचा तो पुलिस को देखते ही चालक पिक अप लेकर भागने लगा. पुलिस कर्मियों ने भाग रहे चालक कृष्ण साह को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी ली तो 266.30 लीटर विदेशी शराब पाया गया. पुलिस को वाहन चालक ने डिलीवरी प्वाइंट और उसके कारोबारी का नाम बताया है. पुलिस उस कारोबारी को तलाश रही है. ठंड का मौसम आते ही शराब के कारोबार अधिक सक्रिय हो गये हैं. परिचारी का सेवानिवृत होने पर दी गयी विदाई अररिया. जिला निर्वाचन कार्यालय अररिया में प्रतिनियुक्त कार्यालय परिचारी कुमार साधनानंद का शनिवार को सेवानिवृत होने के बाद विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर कर स्वागत किया गया. साथ ही विदाई समारोह में उपहार सहित रामायण ग्रंथ आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं बताया गया कि कुमार साधनानंद भरगामा अंचल में पदस्थापित थे व जिला निर्वाचन कार्यालय अररिया में प्रतिनियुक्त थे. सेवा अवधि के दौरान श्री कुमार के द्वारा पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन किया जाता रहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार द्वारा बताया गया कि श्री कुमार बहुत ही अच्छे व मिलनसार कर्मी थे. ससमय कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का काम शुरू कर देते थे. कभी भी कार्य के प्रति उन्हें उदासीन नहीं देखा गया. इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक अब्दुस शाकिब, अरविंद कुमार, अनिल बेसरा, मो इमामुद्दीन, ओएस दिलीप चंद ऋषिदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर बबलू कुमार मंडल, मंगल कुमार, सरफराज आलम, परिचारी बीबी सोनी, फारुक आलम सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है