पिकअप वाहन ने सिटी रिक्शा में मारी ठोकर, आधा दर्जन घायल
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज थाना परिसर के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सिटी रिक्शा में ठोकर मार दी. इस घटना में सिटी रिक्शा पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज थाना परिसर के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सिटी रिक्शा में ठोकर मार दी. इस घटना में सिटी रिक्शा पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थान लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती करायी गयी. जहां इलाज कराने के बाद चिकित्सक ने एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 मसकन निवासी सुरजमनी देवी पति मटरु बहरदार सहित अन्य बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार मंगलवार को सिटी पर सवार आधा दर्जन यात्री जो फारबिसगंज से नरपतगंज लौट रहे थे. इसी बीच नरपतगंज थाना परिसर के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ठोकर मारते हुए भाग गया. सिटी रिक्शा में ठोकर लगने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने पहुंच सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है