13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 बोरा प्याज सहित पिकअप जब्त

एसएसबी ने की कार्रवाई

एसएसबी ने की कार्रवाई फोटो:31- पिकअप में लदी प्याज की बोड़ी. प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान तस्करी कर नेपाल भेजने के लिए रखे 54 बोरी प्याज सहित एक पिकअप को जब्त किया. एसएसबी ने यह कार्रवाई टिकुलिया स्थित भारत नेपाल सीमा के निकट किया. कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान जब गश्ती कर रहे थे उसी क्रम में एक वाहन से कुछ अनलोड किया जा रहा था. इस दौरान एसएसबी को देख तस्कर भाग निकले, इसके बाद एसएसबी ने बरामद प्याज सहित वाहन को जब्त कर लिया. जब्त किये गये प्याज व पिकअप को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद फारबिसगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया. सनद रहें कि सीमा से प्याज की तस्करी कोई नयी बात नहीं है. इससे पूर्व में भी जोगबनी कस्टम ने भी प्याज लदी एक ट्रक को जब्त किया था. जानकारों की मानें तो धड़ल्ले से हो रही प्याज की तस्करी से भारतीय क्षेत्र में प्याज की कीमत एक बार फिर से उछाल मारने लगा है. इन दिनों भारतीय हाट व बाजारों में करीब 35 से 40 रुपये प्रति किलो प्याज बिकने लगा है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं सीमा पर सक्रिय तस्कर गिरोह प्याज नेपाल भेज कर मोटा पैसा अर्जित कर रहे हैं. तस्कर गिरोह तस्करी के माध्यम से प्याज को नेपाल भेज कर सरकारी राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं, जबकि भारत से निर्यातित व नेपाल से आयातित सामान को लाने व ले जाने के लिए आइसीपी का रास्ता खुला है. यहां सीमा शुल्क देकर सुलभ तरीके से निर्यात सामग्री नेपाल भेजा जा सकता है. इसके बावजूद तस्कर गिरोह राजस्व की चोरी कर चोर रास्ते से प्याज सहित विभिन्न सामग्री को नेपाल भेज कर टैक्स की चोरी करने में लगे हैं. —————————– मवेशी चोर को पुलिस ने भेजा जेल कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 13 बखरी में मंगलवार की रात मवेशी चोरी करने आये चोर को पशु चोरी को लेकर पशुशाला की टाटी काटते ही पशुपालक जग गये. इसकी सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी. जिससे ग्रामीण इकट्ठा हुए तो दो चोर को गिरफ्त में ले लिया. पशुपालक सहित ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्साकांटा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुर्साकांटा पुलिस मौके पर पहुंची गिरफ्तार चोर सहित चोर अपने साथ लाये बाइक को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पशु चोरी करने आये दो चोर व एक बाइक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पशुपालक बखरी वार्ड संख्या 13 निवासी फुलेश्वर मंडल पिता स्व सोमी मंडल ने चोर व बरामद बाइक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के तहत गिरफ्तार बरदाहा थाना क्षेत्र के रामनगर नवटोली वार्ड संख्या 06 निवासी अमित कुमार यादव पिता कलानंद यादव व कोआकोह वार्ड संख्या 05 निवासी किरण कुमार पिता महानंद यादव को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. वहीं बरामद बाइक बीआर38 के 3015 व बीआर 38के 2209 दोनों नंबर एक ही बाइक में दो नंबर के साथ लगी थी. बरामद बाइक में लगे दो नंबरों की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें