नीतीश के शासनकाल में बिहार की बदल गयी तस्वीर: शगुफ्ता

बैठक में लिये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:18 PM

30 नवंबर को जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक फोटो:36-बैठक को संबोधित करते जद यू नेता आफताब अजीम. प्रतिनिधि, अररिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 साल के शासन काल ने बिहार की तकदीर व तस्वीर दोनों बदली है. पूरे बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है. हर क्षेत्र में चाहे सड़क अस्पताल, स्वास्थ्य ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है. यह बातें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश महासचिव महिला नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कही. सोमवार को अररिया स्थित एक होटल में जदयू की बैठक को संबोधित करते हुए शगुफ्ता अज़ीम ने कही. बैठक में जदयू के जिला प्रभारी इरशाद आलम आजाद शामिल हुये. बैठक में जिला भर से आये जदयू कार्यकर्ता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आगामी 30 नवंबर को अररिया में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में जिले भर से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. मौके पर शगुफ्ता अज़ीम ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो विकास को लेकर जो बदलाव दिख रहा है वे नीतीश कुमार की देन है, इसीलिये नीतीश कुमार को विकास पुत्र कहा जाता है. जिला प्रभारी इरशाद आलम आजाद ने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लें. मौके पर जदयू नेता पूर्व विधायक विनोद कुमार राय, सुनील राय, संजय राणा, सीता राम नोनिया, उपेंद्र मंडल, अयाज उद्दीन अधिवक्ता, सफ़ाउर रहमान लड्डु, मो सलाह उद्दीन, गुड्डू, बबलू, जाहिद आलम ,तबरेज आलम आदि मौजूद थे. ————– रेलवे से मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन फोटो:37-अनुमंडल पदाधिकारी से बात करते मुआवजा से वंचित हरिया के लोग. प्रतिनिधि, अररिया रेलवे द्वारा अररिया प्रखंड के हरिया पंचायत के लोगों ने टॉल प्लाजा के निकट रेलवे व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. सोमवार को हरिया के वैसे लोग जिनकी जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहीत की गयी व अभी तक उचित मुआवजा तक नहीं मिला, इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क के बगल में जमा होकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण जमीन अधिग्रहित करने के बाद अभी तक मुआवजा नहीं दिये जाने से नाराज थे. उन लोगों का आरोप है कि हम लोगों की कीमती जमीन रेलवे द्वारा लिया गया है. लेकिन हम लोगों की आवासीय भूमि को कृषि में कर दिया गया है, साथ हीं जो कृषि योग्य भूमि थी, उसे आवासीय कर दिया गया है. इसको लेकर लगातार तीन साल से हम लोग मुआवजा को लेकर परेशान हैं. कोई हमारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. दौड़ते-दौड़ते ग्रामीण परेशान हैं, रेलवे जिला प्रशासन पर व जिला प्रशासन रेलवे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने रेलवे को काफी सहयोग किया है व अब जब काम हरिया में पूरा होने को है, लेकिन अभी भी प्रशासन मुआवजा देने को लेकर गंभीर है. सूचना मिलते हीं अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों की समस्या को सुना व प्रभावित परिवार को आश्वाशन दिया कि आप की मांगों को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी से बात कर जल्द आपलोगों की समस्या का निदान की दिशा में पूरा सहयोग करूंगा. ——- अनुमंडलीय अस्पताल में मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई भवन का निर्माण पूर्ण दिसंबर में हो सकता है उद्घाटन फोटो:38- अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में निर्मित हो चुके मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में अवस्थित प्रसव कक्ष के बगल में हीं लगभग 01 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 12 बेड का मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई के भवन निर्माण रंग रोगन आदि का कार्य बीएमएसआइसीएल अर्थात बिहार मेडिकल सर्विसेस इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड कॉरपोरेशन के द्वारा लगभग पूरा कर लिये जाने व उक्त इकाई के जल्द हीं शुरू हो जाने के संभावना को ले कर स्थानीय लोगो मे हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के एक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में अवस्थित प्रसव कक्ष के समीप हीं बीएमएसआइसीएल के द्वारा लगभग 12 बेड का जो एमएनसीयू अर्थात मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई अस्पताल बनाया जा रहा है, वह लगभग बन कर तैयार है. यही नहीं इसमें 12 बेड लगाये जा रहे हैं, जिसमें ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, रिडीएट वार्मर, फोटो थेरेपी सहित नवजात शिशु के बेहतर से बेहतर उपचार को ले कर कई अन्य उन्नत मशीन भी लगाया जा रहा है. चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा 12 बेड के मातृत्व व नवजात सुरक्षा इकाई अस्पताल में नवजात शिशुओं का इलाज किया जायेगा. इस इकाई के शुरू हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगा. दिसंबर में उद्घाटन की संभावना नवजात शिशु के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए सरकार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में निर्माण हो चुके मातृत्व व नव जात शिशु स्थिरीकरण इकाई कब तक शुरू होगा. हालांकि लोगो के बीच चर्चा है कि उक्त इकाई का शुभारंभ इसी वर्ष दिसंबर के महीने में हो सकता है व वर्ष के अंतिम महीने में अनुमंडल वासियों को यह सौगात मिल सकता है. ———- नप के कर संग्रहकर्ता की बाइक की चोरी फारबिसगंज. शहर के रेफरल अस्पताल रोड में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गये नगर परिषद के एक कर संग्रहकर्ता के बाइक को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर किया गया. पीड़ित संजय कुमार जायसवाल पिता श्याम लाल जायसवाल ने बाइक चोरी की घटित घटना के संदर्भ में बताया कि रविवार के रात लगभग 08 बजे वे रेफरल अस्पताल रोड में नप के एक कर्मी के शादी समारोह में शामिल होने गये थे. अपनी बाइक संख्या बीआर 38 यू 6496 को सड़क के किनारे खड़ा कर शादी समारोह में शामिल हुए व महज 15 से 20 मिनट में जब वापस आये तो देखा कि उनकी बाइक उक्त स्थान से गायब थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बाइक की चोरी कर लिया, काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. पीड़ित ने बाइक चोरी होने की घटित घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को भी दिये जाने की बातें कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version