प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज की जमीन पर गाड़ा पिलर
मार्च से शुरू हो जायेगा मेडिकल कॉजेल का निर्माण
21-प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए जमीन का सर्वे कर जरूरत के अनुसार जमीन की मापी करीब करीब पूरी कर ली है. गत दिनों पटना से आयी टीम ने पहले राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ के जमीन का सर्वे किया. इसके बाद मंजूरी मिलने पर रामपुर कोदरकट्टी मौजा के वार्ड संख्या 13 में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण को लेकर अधिकारियों व पदाधिकारियों ने जमीन की मापी शुरू की. जिसमें मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण को लेकर 20 एकड़ 60 डिसमिल जमीन की जरूरत है. जमीन मापी में 20 एकड़ जमीन निकालकर प्रशासन ने जमीन पर पिलर गाड़ दिया है. साथ ही गुरुवार को मठ के शेष बचे जमीन की भी मापी पूरी कर ली जायेगी व प्रशासन अनुसार शेष बचे जमीन को निकाल लिया जायेगा. वहीं जमीन नापी कार्य पूरा हो जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त जमीन पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कार्य मार्च माह से शुरू हो सकता है. जो आगामी 30 माह की अवधि में पूर्ण कर ली जायेगी. जमीन नापी कार्य में एसडीओ अनिकेत कुमार, डीसीएलआर एस प्रतीक, आरओ शंभू कुमार, पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह, वार्ड संख्या 05 के वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह, वार्ड संख्या 03 के वार्ड सदस्य गालिब हुसैन उर्फ जुगुनू, वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य नूरुल हक, राजस्व कर्मचारी उदय पंडित, अंचल अमीन पीयूष कुमार, महिला अमीन अरफा नाज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है