मुख्य सड़क के किनारे बना गढ्ढा, टूटने लगी सड़क

राहगीर परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 7:52 PM

भरगामा. प्रखंड के भरगामा-सैफगंज मुख्य पक्की सड़क मार्ग का नये सिरे से कालीकरण कुछ ही महीने पूर्व किया गया. जबकि बनने के कुछ ही दिन बाद मुख्य सड़क को तोड़कर नालानुमा बना दिया गया व गंदे पानी का बहाव शुरू कर दिया गया. इस सड़क से गुजरते वाहन पानी के छींटे स्कूली छात्र-छात्राएं व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस समस्या के कारण राहगीर व ग्रामीण खासे नाराज हैं. गंदे पानी के बहाव के लिए बनाये गये नाले से पिचिंग टूट कर मुख्य सड़क पर गढ्ढा हो गया है. यह गड्ढा दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है. मामला रघुनाथपुर मवेशी हाट से 500 गज उत्तर सड़क सटाकर गहरा गढ्ढा खुदाई करना माना जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि पक्की सड़क से सटाकर बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया है. जिससे पूरे दिन बजबजाते पानी का बहाव होता रहता है. जिससे सड़क पर गड्ढा बन गया है व दिन ब दिन यह गड्ढा बड़ा होता जा रहा है. इस गड्ढे में दुर्गंध युक्त पानी बजबजाते रहता है. जिससे आते-जाते राहगीरों को गंदे पानी का छींटा पड़ता रहता है. गड्ढा दिनों-दिन बड़ा होने के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बन गयी है, ऐसे में स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से सड़क किनारे बने गड्ढे को बंद कर सड़क के रिपेयरिंग की मांग कर रहे हैं. सड़क बनने के बाद ठेकेदार व अफसर इधर झांकने भी नहीं आये. इधर भरगामा के बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया नयी पीचिंग से सटाकर गहरा गढ्ढा बनाना व लगातार गंदा पानी का बहाव करना खेदजनक है. इस मामले को लेकर अब तक ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार लिखित शिकायत उन्हें नहीं दिया गया है. लिखित शिकायत मिलते ही सड़क निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इसे दुरुस्त करने के लिए कहा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version