हाई स्कूल में आज लगेगा नियोजन मेला
एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनी मेला में लेंगे भाग
प्रतिनिधि, अररिया
जिला नियोजन कार्यालय द्वारा शुक्रवार 06 दिसंबर को एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला प्लस टू हाई स्कूल अररिया परिसर में आयोजित किया जायेगा. इसमें विभिन्न राज्यों के एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने बताया कि एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में फिल्पकार्ड, एलआईसी, बजाज फारबिसगंज, निमसन हर्बल इंडिया, गुड विल इंडिया, चेतन्य फेन टेक सहित अन्य कंपनी भाग लेगी. बेहतर रोजगार की चाहत रखने वाले युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस नियोजन सह व्यवसायिक मागर्दशन मेला में उन्होंने भाग लेने की अपील की. नियोजन मेला सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसमें ननमैट्रिक, दसवीं पास, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पीजी, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए सहित अन्य योग्यता रखने वाले राज्य के किसी भी इलाके के बेरोजगार युवक-युवती भाग ले सकेंगे. इसके लिए आवेदकों को सरकार के एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना जरूरी है. पोर्टल पर निबंधन की सुविधा जिला नियोजनालय सहित नियोजन मेला में भी उपलब्ध रहेगा. नियोजन मेला में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए आवेदकों को अपना नवीनतम फोटोग्राफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति अपने साथ लाना आवश्यक होगा.———
वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अररिया. उर्दू निदेशालय पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 07 दिसंबर को टाउन हॉल अररिया में किया जायेगा. इसमें उर्दू निदेशालय द्वारा वाद-विवाद के लिए निर्धारित विषयों पर मैट्रिक, इंटर, स्नातक समकक्ष छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 10:30 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, जिला उप समाहर्ता अररिया, सदर एसडीओ अररिया व जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने देखरेख में प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना उर्दू निदेशालय, पटना के माध्यम से कार्यान्वित है. योजना का मुख्य उद्देश्य उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना व उर्दू पढ़ने-लिखने के प्रति छात्रों में रूचि पैदा करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है