10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण सकारात्मक ऊर्जा का करता है संचार

जल जीवन हरियाली अभियान दिवस पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

अररिया. जल-जीवन-हरियाली दिवस के मौके पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला जन संपर्क कार्यालय के तत्वावधान में “जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता का प्रसार” विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सूचना व जन संपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा सूचना भवन पटना स्थित संवाद कक्ष में जल जीवन हरियाली दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. इसमें जिलास्तरीय अधिकारी भी अंत तक जुड़े रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नितेश कुमार पाठक ने जल जीवन हरियाली दिवस की शुभकामना देते हुए संबंधित विषय वस्तु से संबंधित परिचर्चा में भाग लिया. इस दौरान उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. अधिकारियों ने अभियान के सफल क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए इससे संबंधित अपने अनुभव साझा किया. इस क्रम में भवन निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार ने कहा कि पेड़-पौधा लगाना हममें एक सकारात्मक उर्जा का संचार करता है. उन्होंने वर्षा जल संचयन से संबंधित कार्यों अपने अनुभव विस्तार से साझा किया. शिक्षा विभाग के डीपीओ गोविंद कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराते हुए इसके संरक्षण के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न विद्यालयों में किचन गार्डन लगाया गया है. जिले के सभी हाई स्कूल में वर्षा जल संचयन व सोख्ता का निर्माण कराया गया है. विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में सोलर लाईट का अधिष्ठापन किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. सीडीपीओ अररिया बबलू कुमार पाल ने कहा कि ऑब्जर्वेशन होम में नियमित रूप से जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित गतिविधयां आयोजित की जा रही है. जीविका के प्रशिक्षण अधिकारी नीर नीरज ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों की मदद से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 02 लाख 27 हजार पौधे लगाये गये हैं. इसमें 01 लाख 85 हजार पौधों का उत्तरजीविता बनाये रखा गया है. इसका नियमित पर्यवेक्षण व निरीक्षण किया जा रहा है. मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अवधेष कुमार ने कहा कि अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18 हेक्टेयर तालाब का निर्माण कराया गया है. इससे 11 लाभुक लाभान्वित हुए हैं. इसी प्रकार 24.895 हेक्टेयर में विकास करते हुए तालाब का निर्माण कराया गया है. वहीं 17 हेक्टेयर में तालाब निर्माण के लिये 26 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक शोएब रूमी, जेजेएचएम नम्रता राणे सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें