13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा में दिलायी स्वच्छता की शपथ

जयंती पर याद किये गये बिरसा मुंडा

फोटो:35- संकल्प दिलाते मुखिया सहित अन्य. प्रतिनिधि, पलासी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनजाति समुदाय के लोगों के बीच स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. इस क्रम में कुजरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 संथाली चौक पर स्थानीय मुखिया मुर्शीद आलम की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित कर जन जाति समुदाय के लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आपके हित के लिए बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर आपके बीच प्रत्येक वर्ष आमसभा का आयोजन कर आप सबों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन से एक मुहिम चलायी है. जिससे जन जाति समुदाय को अच्छा स्वास्थ्य, शिक्षा, पक्की मकान आदि मुहैया करायी जा सके. वहीं पिरामल फाउंडेशन प्रतिनिधि संजय कुमार झा, रानी हेंब्रम, माऊब हांसदा, मायूस सोरेन, बसति टिटी, समया हांसदा आदि मौजूद थे. वहीं नकटाखुर्द पंचायत के मुखिया बिरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में सोनाकांद्र प्राथमिकी विघालय सोनाकांद्र में जन जाति समुदाय के बीच आमसभा का आयोजन किया गया. आम सभा में पंचायत सचिव मंजेश कुमार, पिरामल फाऊंडेशन प्रतिनिधि मिन्हाज शेख, वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार साह, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार आदि सहित दर्जनों जन जाति समुदाय के लोग मौजूद थे. इस क्रम में प्रखंड के पांच पंचायत स्थित जन जाति समुदाय बरहकु्म्बा, पकड़ी, बलुआ पंचायत में भी आम सभा का आयोजन कर जन जाति समुदाय को जागरूक किया गया. ———- अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार, जिला अररिया की नयी कमेटी का गठन अध्यक्ष रजी अहमद तनहा, महासचिव शाहिद आदिल कासमी, संयुक्त सचिव चुने गये जसिमुद्दीन फोटो:36-मनोनयन पत्र लेते मौलाना शाहिद आदिल व जसीम उद्दीन. प्रतिनिधि अररिया अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार की जिला इकाई अररिया की नयी कमेटी के गठन की घोषणा कर दी गयी है. यह कमेटी उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार, शिक्षा, संस्कृति व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिये बनायी गयी है. कमेटी के पदाधिकारियों का चयन अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के संरक्षण में हुआ है, जिसका उद्देश्य उर्दू भाषा को नयी ऊर्जा व उत्साह के साथ आगे बढ़ाना है. चुने गये पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष रज़ी अहमद तनहा, महासचिव मौलाना शाहिद आदिल कासमी, उपाध्यक्ष मास्टर दीन रज़ा अख्तर, मास्टर अरशद अनवर अलिफ, मौलाना आसिफुर्रहमान, संयुक्त सचिव मौलाना जसीमुद्दीन हुसामी, मास्टर अब्दुल गनी लबीब, मुफ्ती अतहर कासमी, कोषाध्यक्ष मास्टर रहबान अली राकेश, सदस्य प्रोफेसर रफी हैदर अंजुम, मो परवेज आलम अलीग, प्रोफेसर अहसन आलम, मुफ्ती हुसैन अहमद हमदम, प्रोफेसर नोमान हैदर, मौलाना तौहीद आलम, मोसब्बिर आलम शामिल हैं. मौलाना शाहिद आदिल कासमी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव अब्दुल कय्यूम अंसारी, उर्दू भाषा के संरक्षण व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए पूरी लगन व मेहनत से काम कर रहे है. वह एक दूरदर्शी नेता हैं, जो न केवल उर्दू भाषा को वर्तमान चुनौतियों का सामना कराने में सक्षम हैं, बल्कि भविष्य की संभावनाओं को भी बखूबी समझते हैं. मौलाना जसिमुद्दीन हसामी संयुक्त सचिव ने बताया कि यह कमेटी अपनी क्षमताओं व जोश के साथ जिले में उर्दू के प्रचार-प्रसार व उर्दू के कार्य में अहम भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें