25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारी व कर्मियों ने ली शपथ

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हेल्दी बेबी शो सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अररिया. विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हेल्दी बेबी शो सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के लेबर रूम, एसएनसीयू, एनआरसी में कार्यरत कर्मी शामिल हुए. हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में 0 से 02 साल तक के बच्चे व उनकी माताओं ने अपनी भागीदारी निभायी. बेबी शो के लिये निर्धारित विभिन्न मानकों पर खरा उतरने वाले बच्चे की माताओं को कार्यक्रम में आकर्षक उपहार से सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को स्तनपान को बढ़ावा देने व इसे प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव करने की शपथ दिलायी गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि जन्म के तत्काल बाद स्तनपान की प्रक्रिया शुरू हो जाने से नवजात के मृत्यु की संभावना 20 फीसदी तक कम हो जाती है. बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें कुपोषण के खतरों बचाने व माताओं के स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिये उन्होंने स्तनपान को महत्वपूर्ण बताया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि स्तनपान से बच्चों के व्यस्क होने पर उन्हें विभिन्न गैर संक्रामक रोगों का खतरा अमूमन कम हो जाता है. माताओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से भी स्तनपान जरूरी है. इतना ही नहीं ये महिलाओं को स्तन, ओवरी कैंसर के खतरों से भी बचाता है. सदर अधीक्षक डॉ आकाश ने कहा कि स्तनपान से बच्चों के मस्तिष्क, हृदय व हड्डियों का समुचित विकास होता है. डायरिया, निमोनिया व कुपोषण की समस्या से बच्चों के बचाव में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर आयोजित किये जा रहे जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, डीएस डॉ आकाश, एचएम विकास कुमार, यूनिसेफ के कंस्लटेंट राकेश शर्मा, पीरामल स्वास्थ्य के राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें