जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प

10 वर्षो से कार्य कर रही है जागरण कल्याण भारती

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:58 PM

-1- प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारत सरकार के नीति आयोग व एवीए की साझेदारी का फारबिसगंज के जागरण कल्याण भारती ने समर्थन किया. संस्था ने अररिया जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग का वादा किया. जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एवीए व जागरण कल्याण भारती 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी है. नीति आयोग बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तीकरण के लिए 12 राज्यों के 73 आकांक्षी जिलों में एवीए का सहयोग करेगा. स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चों को शिक्षा व कौशल विकास के अवसरों से और जनकल्याण योजनाओं से जोड़ा जायेगा. जागरण कल्याण भारती जिला में बाल अधिकारों व बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए विगत 10 वर्षो से कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version