पीएलवी को अब न्याय रक्षक व अधिकार मित्र के नाम से जाने जायेंगे
एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पीएलवी का एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण संपन्न फोटो:-1- संबोधित करते अवर न्यायाधीश डीएलएसए सेक्रेटरी. प्रतिनिधि, अररिया पीएलवी अब न्याय रक्षक व अधिकार मित्र के नाम से जाने जायेंगे. यह बातें शनिवार को न्यायमंडल स्थित पुराने सीजेएम बिल्डिंग में चल रहे डीएलएसए कार्यालय में एक दिवसीय संवेदीकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएलवी को संबोधित करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएलवी (अधिकार मित्र) न्याय रक्षक को संवेदीकरण प्रशिक्षण को लेकर उपस्थित सभी पीएलभी को उनकी भूमिका व कानूनी सहायता प्रणाली के बारे विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर न्याय रक्षक व अधिकार मित्र क्रमशः विकास कुमार वर्मा, परमानंद मंडल उर्फ बबलू, विनय ठाकुर, कुमोद कुमार पासवान, बिमल किशोर झा, सोनी कुमारी, राजीव कुमार रंजन, मिथिलेश कुमार, विकाश कुमार मिश्रा, त्रिदेव कुमार मेहता, अमित कुमार दास, मनोज प्रसाद, नाजरीन खातून, नुरून निशा, मिथिलेश यादव,,ललन राम, मो इनाम आलम, मनोज प्रसाद, बुद्धन मंडल, ललन कुमार राम, ओमप्रकाश यादव, बबलू राम सहित कई पीएलवी मौजूद थे. ——————————————- कैश लेकर निकलने से पहले थाना को दें सूचना सीएसपी संचालक के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक, दिये कई निर्देश फोटो-2- बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष व सीएसपी संचालक. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के सभागार भवन में थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक के साथ बैठक की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बारी बारी से सीएसपी संचालक को बैंक से रुपये लाने के दौरान सुरक्षा के उपाय बताए. बैठक में सीएसपी संचालकों को कई तरह के दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा सभी सीएसपी संचालक कैश लेकर निकलने से पहले थाना को सूचना दें, जिस पर हम सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर तत्पर रहेंगे. थानाध्यक्ष ने सभी संचालकों को कैश ले जाते समय विशेष चौकसी बरतने की बातें कही. कैशबैन के अंदर चालू हालत में मोबाइल रखने की भी बात कही. क्षेत्र में लगातार हो रही सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भरगामा पुलिस काफी सजग है. इसको लेकर रविवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार भवन में बैठक आयोजित कर निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा. बैठक के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने कहा प्रखंड क्षेत्र में लगातार माइक्रो फाइनेंस बैंक कर्मी व सीएसपी संचालक दिए गए निर्देश को अनदेखा कर रहें हैं व बिना किसी सूचना के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कलैक्शन कर सुनसान रास्ते से निकलते हैं. जिससे आपराधिक तत्व के लोग आसानी से इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं व फरार हो जाते हैं. तीन जिला का सीमावर्ती थाना क्षेत्र रहने के कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर दूसरे जिला में प्रवेश कर जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है