फोटो-1-आवास सहायक को दिशा-निर्देश देते बीडीओ. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ की अध्यक्षता में आवास सहायक के साथ बैठक की गयी. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के पीएम आवास की समीक्षा की गयी. आवास प्लस के तहत भरगामा प्रखंड को 840 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ. जिसमे प्रथम किश्त 707 लाभुकों को दिया गया. जबकि द्वितीय किश्त के लिए 313 लाभुकों का स्थल निरीक्षण किया गया. सोमवार तक 235 लाभुकों को द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया. वहीं तृतीय किस्त का भुगतान के बाद तेरह लाभुकों का आवास पूर्ण हुआ. मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने आवास सहायक को दिशा-निर्देश देते हुए जल्द-से-जल्द आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया. मौके पर आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन, ओमप्रकाश पंडित, निक्की रानी, रौशन भारती, विनोद पासवान, मुन्ना ऋषिदेव, कमरुल होदा, आबीदुर्रहमान, अभिषेक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, कुणाल प्रियदर्शी, राहिल परवेज सहित अन्य सहायक मौजूद थे. ———————————— कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस के समक्ष दो अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण फोटो-2-पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते अभियुक्त. प्रतिनिधि, भरगामा न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की जब्ती करने पहुंची भरगामा पुलिस के समक्ष अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया. भरगामा पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार थाना क्षेत्र खजुरी वार्ड संख्या 05 के अनमोल शर्मा के पुत्र सिकेंद्र शर्मा व खजुरी मिलिक वार्ड संख्या 06 के बहादुर ऋषिदेव के पुत्र हुलाय ऋषिदेव के घर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने सदल-बल के साथ छापामारी किया किया. जबकि कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु करते ही दोनों अभियुक्तों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि स्थानीय ग्रामीण को गवाह बनाते हुए प्रशासन ने नरमी बरतते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई पर रोक लगा दिया. कुर्की जब्ती की कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया महिला उत्पीड़न मामले में अभियुक्त सिकेंद्र शर्मा न्यायालय के आदेश का अवहेलना कर काफी दिनों से फरार चल रहा था. जबकि उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापामारी भी की गई. जबकि अभियुक्त पुलिस की भनक लगते हीं फरार हो जाता था. जबकि खजुरी मिलीक निवासी हुलाय ऋषिदेव के घर भी छापामारी की गई. जिसमें अभियुक्त फरार होने में सफल रहा. वहीं न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की जब्ती आदेश निर्गत किया. सोमवार को कार्रवाई करने पहुंची पुलिस बल के सामने दोनों अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसपर कुर्की जब्ती रोक दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है