खेल मैदान का पीओ ने किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:04 PM

35- प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा से बन रहे खेल मैदान का जायजा लिया. इस क्रम में स्थानीय पीआरएस सुरेश कुमार, पीटीएस राजेंद्र मालवीय को योजनाओं की गुणवत्ता पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं लंबित योजनाओं को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, जेई सुजीत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. इस दौरान पीओ ने पीआरएस को कड़ा निर्देश देते हुए बताया कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं जायेगी. धरातल पर योजना का रंग-रूप दिखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version