कवि विधु शेखर को मिला परमहंस सेवारत्न अवार्ड
लोगों ने दी बधाई
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला गांव के लाल कवि विधु शेखर को सर्वश्रेष्ठ हिंदी कवि के रूप में परमहंस सेवारत्न अवार्ड 2024 से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रीजनल डायरेक्टर सह ओएसिस वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीइओ डॉ सुषमा व दिल्ली के डीसीपी वरिष्ठ आइपीएस डॉ आलोक कुमार ने प्रदान की है. इस क्रम में कवि विधु शेखर को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व 25 हजार का प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया गया. अपनी कलम की पहचान बन चुके भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला गांव के विधु शेखर देश के शीर्ष हिंदी कवि के रूप में जाने जाते हैं. अपनी कालजई रचना के माध्यम से मानव को प्रकृति से जोड़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साहित्य अकादमी के मंच व सहयोग से विश्व शांति संदेश के लिए नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाली अंतरराष्ट्रीय मासिक पत्रिका समन्वय से सृष्टि के प्रधान संपादक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रकृति पर इन्होंने अब तक 19 पुस्तकों की रचना कर साहित्य जगत में प्रतिमान स्थापित किया है. विद्युत शेखर की इस उपलब्धि पर भरगामा प्रखंड में हर्ष का माहौल है व उन्हें बधाई व शुभकामना देने वालों का ताता लगा हुआ है. उन्हें बधाई देने वालों में रेणु साहित्य मंच भरगामा के संस्थापक अजय अकेला, भाजपा के अशोक सिंह, चंद्रानंद झा चाणक्य, पंडित राजेंद्र मिश्र, जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, समाजसेवी कन्हैया झा, प्रो गुरुदेव यादव, नवल किशोर राही, प्रभात सिंह,संजय मिश्र, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, ललित सिंह,अनिल झा, दुलार झा, नंद मोहन झा, सुरेंद्र झा व अन्य शामिल हैं.
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
फारबिसगंज.
बिहार बाल मंच के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गुरुवार की शाम शहर के शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद कवियों व शायरों ने अपने कविता से मौजूद स्कूली बच्चों व गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में संस्था बिहार बाल मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी व समाजसेवी मनीष राज ने संस्था से जुड़े स्कूली बच्चे क्रमशः आयुष कुमार,अहाना कुमारी,गुड़िया कुमारी,मो करीम, शक्तिकांत,अवनीकांत,पूनम कुमारी,आराध्या कुमारी,श्रेयश कुमार सहित अन्य को बाल पत्रिका व हिंदी अखबार,कलम और टॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है