13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट आदेश के आलोक में पुलिसिया कार्रवाई से वारंटियों में हड़कंप

पिछले 10 वर्षों में न्यायमंडल अररिया के पदस्थापना वर्ष 2014 से अबतक डीजे डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के न्यायालयों से लगभग 1200 से अधिक मामलो में कई हजार वारंटियों के खिलाफ कुर्की, जब्ती की करवाई के बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर फरारी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है

अररिया. पिछले 10 वर्षों में न्यायमंडल अररिया के पदस्थापना वर्ष 2014 से अबतक डीजे डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के न्यायालयों से लगभग 1200 से अधिक मामलो में कई हजार वारंटियों के खिलाफ कुर्की, जब्ती की करवाई के बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर फरारी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. इससे वारंटियों मे हड़कंप है. सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारी के न्यायलयों से लगभग 1400 से अधिक मामलों मे वारंटियों के खिलाफ कुर्की, जप्ती की करवाई की गयी है. हालांकि ऐसे कई मामलों में न्यायिक आदेश मिलने के बाद जिले के विभिन्न थानों में गिरफ्तारी की प्रक्रिया अभी भी धीमी है. इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने बताया कि पुलिस अगर निष्पक्षता के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये तो विभिन्न मामलों का जल्द निष्पादन संभव हो सकेगा.

छह दिसंबर को अररिया में होंगे इंस्पेक्टिंग जजअररिया. दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत हाई कोर्ट पटना के जज सह न्यायमंडल अररिया के इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय अररिया न्याय मंडल सहित फारबिसगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का विधिवत निरीक्षण करेंगे. जानकारी जिला एवं प्रथम सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के हवाले से जिला जज सिरिस्तेदार सह प्रशासन प्रभारी श्यामबिहारी सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टिंग टीम 01 दिसंबर को ही अररिया पहुंच रहे हैं.

फारबिसगंज थाना से कैदी को लेकर न्यायालय जा रहा पुलिस वज्र वाहन पलटा, तीन चौकीदार व दो कैदी आंशिक रूप से घायल फारबिसगंज. आदर्श थाना फारबिसगंज से कैदी को लेकर अररिया न्यायालय जा रहा पुलिस वज्र वाहन के फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के सिमराहा ओवर ब्रिज के समीप अचानक पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में पुलिस वज्र वाहन पर सवार दो कैदी सहित उक्त कैदी को ले कर जा रहे तीन चौकीदार भी आंशिक रूप से घायल हो गये. आंशिक रूप से घायल चौकीदार व दोनों कैदियों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कैदी व घायल चौकीदार का इलाज हुआ. घायल कैदियों में कन्हैया साह फारबिसगंज के मटियारी का निवासी शामिल है जो कुर्की का वारंटी था. वहीं अन्य कैदी गंगा दास बोचाभाग निवासी शामिल है. घायल तीनों चौकीदारों में क्रमशः डोमन पासवान, प्रमोद पासवान, रमेश दास शामिल है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिमराहा ओवर ब्रिज के नीचे वाहन का स्टेयरिंग टूट जाने के कारण वज्र वाहन फोरलेन के बायें साइड डिवाइडर से टकरा गया. वज्र वाहन पलटने के कारण दो कैदी व तीन चौकीदार आंशिक रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया गया है. थानाध्यक्ष ने आंशिक रूप से घायल कैदी का इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बातें कही.

सीएसपी संचालक आत्महत्या मामले के आरोपी शाखा प्रबंधक शाखा से गायब कुर्साकांटा. कुआड़ी थाना क्षेत्र के कुआड़ी बाजार वार्ड 07 में गत दिनों एसबीआइ शाखा प्रबंधक के मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बीते 20 नवंबर 2024 को सीएसपी संचालक अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस मामले में मृतक सीएसपी संचालक की पत्नी मुन्नी कुमारी ने मृतक के पॉकेट से मिले सुसाइड नोट के आधार पर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आरोपितों में शामिल मुख्य आरोपी एसबीआइ शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी घटना के एक दिन बाद से ही बैंक शाखा से गायब हैं. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही कुआड़ी पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक सीएसपी संचालक की पत्नी ने आरोपितों के खिलाफ सीएसपी बंद कराने व सीएसपी संचालन को लेकर दो लाख रुपये बतौर कमीशन की मांग की गयी थी. जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर सीएसपी संचालक ने खुदकुशी कर ली.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी के साथ आरोपितों का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. आरोपित लाख होशियारी कर ले, लेकिन कानून के नजर से नहीं बच सकता. आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें