19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

रानीगंज पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

परवाहा . गुरुवार की देर रात्रि रानीगंज पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना रानीगंज थाना क्षेत्र में टल गई.पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि बेलसरा गोठ चौक के समीप दो अपराधी हथियार के साथ अपराध को अंजाम देने वाला है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल को साथ लेकर जैसे हीं बेलसरा गोठ चौक पर पहुंचे कि पुलिस को देखते हीं दो अपराधी भागने लगे. जिसमें पुलिस बल के द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी का नाम अमरजीत पासवान पिता रघुनाथ पासवान बेलसरा निवासी है. वहीं भागने में सफल रहे अपराधी शाहनवाज आलम पिता मो कलाम भरगामा थाना क्षेत्र के मानुल्लाहपट्टी निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी अमरजीत पासवान के पास से पुलिस ने एक देशी लोडेड कट्टा ,एक मोबाइल, दो हजार नगदी बरामद किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रानीगंज थाना के साथ साथ पड़ोसी जिला पूर्णिया के बनमनखी थाना में भी कांड दर्ज होने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें