साइबर सेल के दो अपराधियों को पुलिस ने उदा मोड़ से किया गिरफ्तार

साइबर सेल के दो अपराधियों को पुलिस ने उदा मोड़ से किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:02 PM

जोकीहाट . जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उदा मोड़ स्थित वसीक मार्केट स्थित एक बिरयानी होटल से मटियारी पंचायत के दो साइबर अपराधियों को आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल तीन मोटरसाइकिल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरा आरोपी चकई का रहने वाला पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. आवश्यक पूछताछ के बाद जोकीहाट पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आफताब आलम पिता याकूब, वार्ड संख्या 01, पंचायत मटियारी व नदीम पिता हासिम वार्ड संख्या 08 दोनों पंचायत मटियारी थाना जोकीहाट का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग उदा मोड़ वसीक मार्केट में लुकमान बिरयानी होटल में आधुनिक मशीन से ठगी का काम कर रहा है. इनपुट मिलते ही पुअनि अनिल कुमार यादव व जवानों को भेजकर मामले की छानबीन की गयी. छानबीन के दौरान जब पुलिस उदा मोड़ पहुंची तो बिरयानी होटल से कुछ युवा भागने लगा. संदेह की स्थिति में पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों से आपत्तिजनक उपकरण बरामद किया गया. संदिग्धों ने सारी बातें पुलिस को बताया. आफताब व नदीम ने बताया कि अन्य लोगों की मदद से ऑनलाइन ठगी का काम किया जाता है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि केवाला डाउनलोड कर उससे आधार नंबर व उंगलियों के निशान ट्रेस पेपर पर बनाकर खाते से रुपये निकासी की जाती है. पुलिस ने दोनों से सभी उपकरण लैपटॉप, ट्रैस पेपर, मोबाइल , ट्रैस पेपर पर उंगली के निशान के कागजात, फिंगर प्रिंट रीडर आदि जब्त किया गया है. पुलिस ने स्थल से तीन बाइक बरामद किया है. दो बाइक आफताब व नदीम का है, जबकि तीसरा बाइक चकई पंचायत वार्ड संख्या 10 के तारिक पिता हसीब का है. तारिक पुलिस की आहट सुनते ही भाग गया.

Next Article

Exit mobile version