गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता
फोटो:-9- गिरफ्तार गांजा तस्कर बिनोद ततमा से पूछताछ करते थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने कुख्यात गांजा तस्कर व कई मामलों के वांछित बिनोद ततमा को रजौला से नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया. जब वह भारत-नेपाल डुमरिया सीमा से गांजा की खेप टपाने की फिराक में था. बता दें कि बिनोद ततमा के विरुद्ध कुआड़ी थाना कांड संख्या 18/24 दर्ज है, जिसमें वह उसके पिता छतरलाल ततमा, प्रमोद ततमा व कुछ अन्य आरोपित भी वांछित है. जिसमें से मुख्य आरोपित बिनोद ततमा की गिरफ्तारी संभव हो पायी है. इस संबंध में कुआड़ी थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिनोद कुमार ततमा के घर से 14 मई को 120 किलो गांजा बरामद किया गया था, इस खेप को बिनोद ततमा, छतरलाल ततमा व प्रमोद ततमा मजदूरों की बदोलत बाहर भेजने के तैयारी में था. लेकिन पुलिस की छापेमारी के कारण वह सफल नहीं हो पाया, लेकिन बिनोद ततमा फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हो गयी है, बचे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बिनोद ततमा के पास से दो मोबाइल व एक हजार रुपये जब्त किया गया हैं. ———— 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार जोकीहाट. महलगांव थाना पुलिस ने दस लीटर देसी शराब के साथ महलगांव पंचायत उखवा गांव के अमित कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ़्तारी कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर देसी शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है