15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेपाल साइबर अपराध के जुड़े हैं तार

अररिया. जोगबनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर अपराध से जुड़े तीन अपराधियों को भारत व नेपाली रुपये सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जोगबनी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर गांव टिकुलिया बस्ती में अवैध रूप से किसी एक व्यक्ति का आधार कार्ड व उसके आंख की रेटिना का स्कैन करते हुए फोटो खींचकर हेराफेरी कर उक्त अज्ञात व्यक्ति के नाम पर अनेकों मोबाइल सिम कार्ड को एक्टिवेट कर पड़ोसी देश नेपाल में बेचा जाता है. जिस सिम कार्ड का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड किया जाता था. नेपाल से साइबर अपराध के जुड़े हैं तार जोगबनी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिलने व एसपी के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोगबनी व अररिया डीआइयू की टीम गठित की गयी. साथ ही जोगबनी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर गांव स्थित टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या चार में मो समी अंसारी उर्फ विक्की पिता मो समा अंसारी के घर पर छापेमारी करते हुए मो समी अंसारी उर्फ विक्की (28) पिता मो समा अंसारी नेपाल के मोरंग जिला विराटनगर के कंचनबाड़ी वार्ड संख्या 03 निवासी सुसान बासकोटा (27) पिता सुरेंद्र बासकोटा व नेपाल के भोजपुर जिला चौकीडारा वार्ड संख्या 04 निवासी हिमाल कुमार राई (41) पिता भक्तवीर राई उर्फ अमर बहादुर राई को गिरफ्तार किया गया. इन साइबर अपराधियों के पास से कुल 53 हजार हजार भारतीय रुपये, साढ़े आठ हजार नेपाली रुपये, दो आईफोन, नौ एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 55 एक्टिवेटेड सिम कार्ड सहित 59 अनएक्टिवेटेड सीम कार्ड कुल 114 सीम कार्ड के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि जोगबनी थाना में उक्त तीनों अपराधी पर कांड संख्या 108/24 दर्ज करते हुए धारा 467/468/471/34 भादवि व 66 (सी)/66(डी) आइटी एक्ट के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, पुअनि अंजु कुमारी सहित डीआइयू स्पेशल टीम अररिया व सशस्त्र बल शामिल थे. ——————————— वार्ड सदस्य ने सहायिका से मांगी रंगदारी, सीडीपीओ को दिया आवेदन फोटो:51- मामले का जानकारी देती सहायिका व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात निवासी आंगनबाड़ी सहायिका सहनाज बेगम ने खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य सकलदेव राम पर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. सहायिका सहनाज बेगम ने बताया कि वार्ड सदस्य मुझे बराबर धमकी देता है कि तुम 20 हजार रुपये दो नहीं तो तुम्हारा नौकरी खा जायेंगे. जिस कारण वह दहशत में हैं. जिस बाबत उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय रानीगंज में एक आवेदन देकर वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बातें कही हैं. इधर वार्ड सदस्य सकलदेव राम ने बताया कि 20 हजार रुपये मांगने का आरोप बेबुनियाद है. ——————– ओल्ड केसेस के निस्तारण पर विशेष ध्यान दें: जिला न्यायाधीश सिविल कोर्ट के मीटिंग हॉल में आयोजित इस बैठक में एडीजे 01, एडीजे 02 सहित कई लोग थे मौजूद. फोटो:50-बैठक में मौजूद जिला न्यायाधीश सहित अन्य. प्रतिनिधि, अररिया केस मैनेजमेंट सि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें