Loading election data...

चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुपये, सिमकार्ड व मोबाइल बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 7:37 PM

अररिया. जिले में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस ने कमर कस लिया है. लगातार छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधी की धर पकड़ पुलिस कर रही है. इसी दौरान नौ अप्रैल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष व डीआइयू की एक टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा फ्रॉड कॉल के माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को नकद रुपये व अन्य कई उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा निवासी शाह मजीद अली (26) पिता शाह जहीर, मरातीपुर निवासी अभिषेक कुमार साह (28) पिता जगदीश प्रसाद साह, शंकरपुर निवासी चंदन पासवान (24) पिता केदार पासवान, सहित ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 02 निवासी रवींद्र कुमार साह (32) पिता रामस्वरूप साह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि चारों आरोपित फ्रॉड फोन कॉल के माध्यम से झांसे में लेकर रुपये ठगी करते हैं. साथ ही लोगों से ठगी किये गये रुपये को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर एटीएम या यूपीआइ के माध्यम से रुपये निकालते हैं. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद नगर थाना में थानाध्यक्ष द्वारा 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 227/24 अंतर्गत सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से फ्रॉड किये गये 01 लाख 61 हजार 100 रुपये नकद, 20 एटीएम कार्ड, 15 मोबाइल, 33 सीम कार्ड सहित एक बाइक बरामद की गयी है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी, नगर थानाध्यक्ष सह पुनि मनीष कुमार रजक, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष पुअनि रवि कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष पुअनि अभिषेक कुमार, नगर थाना पुअनि संजीव कुमार, पुअनि शिल्पा कुमारी, पुअनि अंकुर कुमार, डीआइयू टीम सहित क्यूआरटी टीम रितेश कुमार झा, राहुल सिंह, आरकेश कुमार, अभिनित कुमार, संतोष कुमार व अंकेश कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version