-12- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को मझुआ पश्चिम पंचायत के शिवनगर गांव में नीलम देवी (45) की हत्या उसके पति मोहन मेहता व पति की प्रेमिका दुसिया देवी ने की थी. नीलम देवी की हत्या मामले की गुत्थी रानीगंज पुलिस ने सुलझा ली है. रानीगंज पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपित पति मोहन मेहता को कालाबलुआ बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार मोहन मेहता व हत्याकांड में नामजद महिला दुसिया देवी दोनों पंजाब में मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले ही दोनों घर आए हुए थे. गिरफ्तार हत्यारोपित पति मोहन मेहता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दुसिया देवी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार मोहन मेहता से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया है.
———डेढ़ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
परवाहा. रानीगंज पुलिस ने रविवार की संध्या गुप्त सूचना पर रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में एक शराब तस्कर के घर छापामारी कर दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी कैलाश कुमार पिता सुशील महतो है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने आरोपित से पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है