बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन

गिरफ्तार आरोपितों से हो रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:10 PM

15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज हाल के दिनों में फारबिसगंज थानाक्षेत्र में लगातार घटित हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस ने एसपी के निर्देश पर व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर गहन छापेमारी अभियान चलाकर बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी के चार बाइक भी बरामद किया है. बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के गिरफ्तार तीनों सदस्यों से फारबिसगंज थाना परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को गहन पूछताछ की. गिरफ्तार तीनों आरोपित से गहन पूछताछ के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि बाइक चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के गिरफ्तार तीनों सदस्यों का नाम 24 वर्षीय राहुल कुमार मंडल पिता अमरनाथ मंडल अम्हारा वार्ड संख्या 07 थाना फारबिसगंज, 35 वर्षीय संजीत पासवान पिता कृत्यानंद पासवान लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 11 थाना फुलकाहा व 21 वर्षीय रवि कुमार भगत पिता शंभू भगत फुलकाहा बाजार वार्ड संख्या एक थाना फुलकाहा निवासी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि विगत दिनों फारबिसगंज थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटना सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरों का पहचान की. एसडीपीओ ने बताया कि पहले अमहारा से राहुल मंडल की गिरफ्तारी की गयी. जिसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपितों को छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान फारबिसगंज थाना कांड संख्या 62/25 में, थाना कांड संख्या 33/25 में,थाना कांड संख्या 67/25 में,फुलकाहा थाना कांड संख्या 27/25 में चोरी की गयी बाइक को बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version